क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजनाथ सिंह का INS विक्रमादित्‍य पर दिखा नया रूप, मशीन गन से करी कई राउंड फायरिंग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रविवार को नया रूप देखने को मिला। गोवा में आईएनएस विक्रमादित्य पर राजनाथ सिंह को रविवार को मशीन गन चलाते दिखे। इसी दौरान उन्‍होंने ने मशीन गन से तड़ातड़ फायरिंग की। वो शनिवार को आईएनएस विक्रमादित्य पर पहुंचे थे। उन्होंने विक्रमादित्य पर ही रात गुजारी। राजनाथ सिंह ने रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ योग भी किया। उन्होंने इस दौरान कहा था कि भारत 26/11 हमले को कभी भूल नहीं सकता और जो चूक हुई वह कभी दोहराई नहीं जाएगी।

Rajnath Singh fired medium machine gun on-board INS Vikramaditya, earlier today

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले ही स्वदशी तेजस विमान में भी उड़ान भरी थी। इसके बाद रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा था कि तेजस की सवारी अद्भुत थी लेकिन आधे घंटे में उनका मन नहीं भरा। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करना उन्हें अच्छा लगता है। शनिवार को पहुंचने के बाद राजनाथ ने पनडुब्बियों, फ्रिगेट्स और वाहक सहित विभिन्न सैन्य अभ्यासों को देखा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय तटरेखा पर आतंकी हमले का खतरा कायम है, क्योंकि पड़ोसी देश भारत को अस्थिर करने के लिए नापाक हरकतें कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में हर देश के पास अपनी रक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए। हम किसी भी आशंका (आतंकवाद के खतरे) को हल्के में नहीं ले सकते। पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा कि जहां तक हमारे पड़ोसी देश की बात आती है, आपको पता है वह भारत को अस्थिर करने और तोड़ने के लिए लगातार नापाक हरकतें कर रहा है।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में घुसकर कुछ बड़ा करने की है तैयारी ? आर्मी, नेवी और एयर फोर्स कमांडोज का इकट्ठे युद्धाभ्यासये भी पढ़ें-पाकिस्तान में घुसकर कुछ बड़ा करने की है तैयारी ? आर्मी, नेवी और एयर फोर्स कमांडोज का इकट्ठे युद्धाभ्यास

Comments
English summary
Rajnath Singh fired medium machine gun on-board INS Vikramaditya, earlier today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X