क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारे ने मांगी इच्छामृत्यु, तमिलनाडु सरकार को लिखा पत्र

रॉबर्ट पायस पिछले 26 साल से जेल में बंद हैं । इसकी रिहाई की मांग कई बार होती रही है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में सजा काट रहे रॉबर्ट पायस ने तमिलनाडु सरकार को एक पत्र लिखा है। जिसमे उसने इच्छा मृत्यु की मांग की है। रॉबर्ट ने जेल के डीजी को भी पत्र भेजा है।

पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारे ने मांगी ईच्छा मृत्यु, तमिलनाडु सरकार को लिखा पत्र

आपको बता दें कि रॉबर्ट पायस पिछले 26 साल से जेल में बंद हैं । इसकी रिहाई की मांग कई बार होती रही है।साल 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के फैसले को तामिलनाडु सरकार ने जनता का फैसला बताते हुए सही ठहराया था।तमिलनाडु सरकार की दलील थी कि जबकि सभी दोषियों की फांसी की सजा उम्रकैद में तब्दील हो चुकी है। इस तरह के जीवन का क्या मतलब जिसमे कोई उम्मीद ना हो।

तमिलनाडु सरकार की ओर से केंद्र सरकार की उस दलील को खारिज किया गया जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार ने मनमाना फैसला लिया है।राज्य सरकार ने कहा कि राजीव गांधी के हत्यारों को यूपीए सरकार जब सत्ता में थी, तो न तो वह फांसी देना चाहती थी और न ही विपक्षी पार्टी ने इसके लिए कोई आवाज उठाई थी। किसी भी सरकार ने उन्हें फांसी पर लटकाने की इच्छा शक्ति नहीं दिखाई थी। अब उन्हें उम्रकैद हो चुकी है ऐसे में उन्हें कब तक जेल में रखा जाए।

दरअसल राज्य सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड में मौत की सजा से दया याचिका के निपटारे में देरी के कारण सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने वाले सभी दोषियों संथन, मुरुगन ,पेरारीवलन और उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन और जयकुमार को रिहा करने का आदेश दिया था। केंद्र सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने रिहाई पर रोक लगा दी थी।

Comments
English summary
Rajiv Gandhi's killer seeks mercy killing, petitions Tamil Nadu government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X