क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रजनीकांत बोले- तमिलनाडु 2021 के विधानसभा चुनावों में देखेगा चमत्कार

Google Oneindia News

चेन्नई। तमिलनाडु की राजनीति को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत ने बड़े उलटफेर की बात कही है। रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि तमिलनाडु के लोग 2021 विधानसभा चुनाव में अपना करिश्मा दिखाएंगे और सबको आर्श्चयचकित कर देंगे। रजनीकांत ने हाल ही में राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक और उनके समकालीन एक्टर कमल हासन का हाथ थामने की इच्छा जाहिर की थी। बता दें कि, 2021 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Rajinikanth says People of Tamil Nadu will ensure huge miracle in 2021 assembly elections

एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, गठबंधन से जुड़ी बातों और मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस संबंध में निर्णय चुनाव के दौरान ही लिया जाएगा। उन्होंने निर्धारित चुनाव और उनमें मुख्य भूमिका अदा करने का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा, 2021 में, तमिलनाडु के लोग शत प्रतिशत बड़ा करिश्मा करेंगे और राजनीति में सबको चौंका देंगे। मैंने जब अपनी पार्टी बनाई थी, तभी इस बात का ध्यान रखा था कि सभी को अपने-अपने विचार रखने की आजादी हो। मैं तब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

अगर ये दोनों सितारे एक साथ आए तो निश्चित रूप से ये कदम तमिलनाडु की राजनीति के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। रजनीकांत के इस बयान पर सत्तारूढ पार्टी एआईएडीएमके ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनकी अलग-अलग विचारधारा को देखते हुए यह 'बिल्ली और चूहे के एक साथ रहने की तरह होगा। अन्नाद्रमुक के मुखपत्र 'नमातु अम्मा' में एक आलेख में कहा गया कि रजनीकांत ने घोषणा की थी कि वह आध्यात्मिक राजनीति को आगे बढ़ाएंगे, जबकि हासन वाम समर्थक रुख के लिए जाने जाते हैं।

इससे पहले हासन ने सुपरस्टार रजनीकांत की उन टिप्पणियों का मंगलवार को समर्थन किया, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के शीर्ष पद पर आने पर हैरानी जताई गई। हासन ने कहा कि यह 'आलोचना नहीं है बल्कि सच्चाई है'। कमल हासन ने यह भी कहा कि वह तमिलनाडु के कल्याण के लिए रजनीकांत के साथ हाथ मिलाएंगे। हासन ने चार दशक सिनेमा के साथी अभिनेता के साथ भागीदारी की इच्छा जतायी लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह सिर्फ तमिलनाडु की भलाई के लिये 'जरूरत पड़ने' पर किया जायेगा।

प्रदूषण पर बहस के दौरान विजय गोयल ने राज्यसभा में लहराईं बोतलें, मास्क, डिप्टी स्पीकर ने टोका- ये ना करेंप्रदूषण पर बहस के दौरान विजय गोयल ने राज्यसभा में लहराईं बोतलें, मास्क, डिप्टी स्पीकर ने टोका- ये ना करें

Comments
English summary
Rajinikanth says People of Tamil Nadu will ensure huge miracle in 2021 assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X