क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विवादों के बीच रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म, फैंस पर चढ़ा 'काला' का फीवर, पोस्टर को दूध से नहलाया

Google Oneindia News

Recommended Video

Kaala: Rajinikanth fans celebrate the release of film on streets ; Watch Video | FilmiBeat

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्ष‍ित फिल्म 'काला' विवादों के बीच आज रिलीज हो गई। इसका पहला शो सुबह 9 बजे नहीं, बल्क‍ि बुधवार को तड़के 4 बजे शुरू हुआ। वहीं इस शो के लिए तमिलनाडु के ज्यादातर थिएटर पहले से ही बुक्ड थे। इस फिल्म की रिलीज को लेकर रजनीकांत के फैंस खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं और चेन्नई में आज रजनीकांत के पोस्टर्स को दूध से नहलाया और पटाखे जलाने के साथ ढोल-नगाड़े बजाते हुए फैंस थिएटर पहुंचे। इस फिल्म का पहला शो देखने के लिए सुबह 4 बजे थिएटर के सामने लम्बी-लम्बी कतारें लगी थीं और फैंस जोश में दिखाई दे रहे थे। साउथ में रजनीकांत की फिल्मों को लेकर उनके फैंस बहुत उत्साहित रहते हैं और उनकी हर फिल्म के लिए थिएटर्स में सीट पहले से ही बुक्ड रहती हैं। 'काला' सुपरस्टार रजनीकांत की इस साल की पहली फिल्म है।

Rajinikanths New Movie Kaala Releases Today, fans burst crackers

वहीं अपनी फिल्म के सुचारू रूप से रिलीज होने के लिए कर्नाटक के लोगों से रजनीकांत ने सहयोग भी मांगा था। उन्होंने कहा, 'मैंने कोई गलती नहीं की, कृपया उन्हें कुछ ना कहे जो फिल्म देखना चाहते है। मैं आपसे सहयोग मांगता हूं।' उन्होंने उम्मीद जताई कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उनकी फिल्म की रिलीज सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।

कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक में विरोध

कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक में विरोध

इस फिल्म को लेकर कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन भी हुआ और राज्य में इसे बैन भी कर दिया गया था। रजनीकांत की फिल्म ‘काला' के विरोध को कारण उनका कावेरी जल विवाद पर दिया गया एक बयान है। रजनीकांत ने कहा था कि कर्नाटक को कावेरी से तमिलनाडु के हिस्से का पानी छोड़ना चाहिए। इसी के बाद से कर्नाटक में इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। कन्नड़ चालावली वतल पक्ष के अध्यक्ष वतल नागराज ने कहा था कि कावेरी जल विवाद पर रजनीकांत का पक्ष कर्नाटक के लोगों के खिलाफ है। ऐसे में उनकी फिल्म को प्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। फिल्म चैंबर ने भी बैन को सपोर्ट किया था और कर्नाटक में इसे रिलीज न होने देने की बात कही थी। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर लीड रोल में हैं।

भिनेता प्रकाश राज ने किया था काला का समर्थन

भिनेता प्रकाश राज ने किया था काला का समर्थन

साउथ की फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की फिल्म 'काला' को बैन किए जाने पर अभिनेता प्रकाश राज खुलकर सामने आये थे। प्रकाश राज ने ट्वीट कर अपनी बात रखी था और कहा था कि फिल्म काला का कावेरी जल विवाद से कोई लेना-देना नहीं है फिर फिल्म को इसमें क्यों घसीटा जा रहा है? फिल्म इंडस्ट्री को ही हमेशा क्यों निशाना बनाया जाता है ? ये फिल्म रिलीज होनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगाने से किया था इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगाने से किया था इंकार

वहीं फिल्म अभिनेता रजनीकांत की फिल्म 'काला' पर लगे प्रतिबंध के मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने दखल देने से मना कर दिया था और कहा था कि उन सिनेमाघरों की डिटेल सरकार को दें जिनकी सुरक्षा प्रदान करने के लिए वो बाध्य है। रिलीज से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म काला की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि सभी लोग फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में कोर्ट फिल्म के रिलीज में कोई दखल नहीं देना चाहता है।

कर्नाटक में रिलीज करना ठीक नहीं: सीएम कुमारस्वामी

कर्नाटक में रिलीज करना ठीक नहीं: सीएम कुमारस्वामी

जबकि कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने रिलीज के दो दिन पहले ही कहा था कि एक व्यक्ति के रुप में मेरे अवलोकन के अनुसार इस तरह के वातावरण में प्रोड्यूसर्स और वितरकों द्वारा फिल्म कर्नाटक में रिलीज करना ठीक नहीं है।

Comments
English summary
Rajinikanth's New Movie Kaala Releases Today, fans burst crackers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X