क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजेश सुब्रमण्यम होंगे बहुराष्ट्रीय कंपनी फेडएक्स के नए प्रेसिडेंट

पिछले तीन महीनों के दौरान फेडएक्स कंपनी के शेयर में 23 फ़ीसदी की गिरावट आई है.

सितंबर में आई कंपनी की रिपोर्ट में पहली तिमाही के दौरान फेडएक्स एक्सप्रेस की 367 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है, जबकि पिछले साल इसी दौरान उनकी कमाई 433 मिलियन डॉलर थी.

कुरियर सर्विस के अलावा यह कंपनी मोटर स्पोर्ट्स, फ़ुटबॉल, गोल्फ़, बास्केटबॉल, और रग्बी जैसे खेलों को स्पॉन्सर भी करती है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
राजेश सुब्रमण्यम
TWITTER
राजेश सुब्रमण्यम

गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया पर भारतीय मूल के राजेश सुब्रमण्यम ट्रेंड करने लगे. दरअसल राजेश सुब्रमण्यम को कुरियर कंपनी फेडएक्स ने अपना प्रेसिडेंट चुना है.

राजेश सुब्रमण्यम 27 साल से फेडएक्स कंपनी से ही जुड़े हुए हैं और इसके विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. इससे पहले वह एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम कर रहे थे.

वह 36 साल तक कंपनी में काम करने के बाद रिटायर हुए डेविड एल कनिंघम का स्थान लेंगे. राजेश पहली जनवरी से कार्यभार संभालेंगे.

राजेश ने अमरीका के मेम्फिस शहर से करियर की शुरुआत की फिर उन्हें एशिया पैसेफिक क्षेत्र के मार्केटिंग और कस्टमर केयर सेवा का प्रमुख बनाकर हांगकांग भेजा गया.

एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बनने से पहले सुब्रमण्यम कनाडा में फेडएक्स एक्सप्रेस के प्रेसिडेंट बनाए गए थे.

राजेश को 2017 में फेडएक्स कॉरपोरेशन का वाइस प्रेसिडेंट और चीफ़ मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस ऑफिसर बनाया गया था.

https://twitter.com/FedEx/status/1071143669221212161

फेडएक्स
Getty Images
फेडएक्स

अनुभव से मिली अहम भूमिका

आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट राजेश का जन्म केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था.

केमिकल इंजीनियरिंग में अमरीका की एक यूनिवर्सिटी से मास्टर्स और टेक्सस यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.

फेडएक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और सीओओ डेविड जे. ब्रॉन्ज़ेक ने कहा, "राज के इस अहम भूमिका में रहते हुए हम वैश्विक स्तर पर फेडएक्स एक्सप्रेस के निरंतर आगे बढ़ते रहने को तत्पर हैं."

ब्रॉन्ज़ेक ने कहा कि राजेश को उनके ग्लोबल विज़न और लंबे अनुभव के आधार पर कंपनी का नेतृत्व करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

फेडएक्स
Reuters
फेडएक्स

फेडएक्स कंपनी

अमरीकी कंपनी फेडएक्‍स अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की कुरियर डिलीवरी सर्विस है जो दुनियाभर के 220 देशों में सेवाएं देती है.

यह कंपनी एक से पांच दिन में दुनिया के इन देशों में कुरियर पहुंचाने का दावा करती है.

इस डिलीवरी सर्विस में करीब 4,50,000 लोग काम कर रहे हैं.

पिछले तीन महीनों के दौरान फेडएक्स कंपनी के शेयर में 23 फ़ीसदी की गिरावट आई है.

सितंबर में आई कंपनी की रिपोर्ट में पहली तिमाही के दौरान फेडएक्स एक्सप्रेस की 367 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है, जबकि पिछले साल इसी दौरान उनकी कमाई 433 मिलियन डॉलर थी.

कुरियर सर्विस के अलावा यह कंपनी मोटर स्पोर्ट्स, फ़ुटबॉल, गोल्फ़, बास्केटबॉल, और रग्बी जैसे खेलों को स्पॉन्सर भी करती है.

2013 में फॉर्च्यून मैगज़ीन ने फेडएक्स को दुनिया की उन टॉप-100 कंपनियों की सूची में शामिल किया था जो काम करने के लिहाज़ से सबसे बेहतर हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Rajesh Subramaniam will be the new president of the multinational company FedEx
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X