क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आ रही है जयराम रमेश और राजदीप सरदेसाई कि धमाकेदार किताबें

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। तो माना जाए कि यह किताबें लिखने और उनके विमोचन के लिए बेहतरीन समय है। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई की हाल के लोकसभा चुनावों पर किताब अब लगभग तैयार है। उनकी कई नामवर प्रकाशकों से इसे छपवाने की बाबत बात अंतिम दौर में है। मुमकिन है कि आईबीएन चैनल के एडिटर इन चीफ की किताब अगले महीने बाजार में आ जाए। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद उन्होंने आईबीएन चैनल को छोड़ दिया था।

jairam

जयराम रमेश की तीन किताबें

इसके साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश तो एक साथ तीन-तीन किताबों पर काम कर रहे हैं। उनकी एक किताब माओवादियों पर, दूसरी पर्यावरण से जुड़े सवालों पर तथा तीसरी भूमि अधिग्रहण पर है। तीनों बेहद अहम और गंभीर सवाल हैं,जिनसे देश दो-चार होता रहा है। रमेश इन दिनों बहुत से अखबारों में लिख भी रहे हैं। एक प्रमुख हिन्दी अखबार के संपादकीय पन्ने के प्रभारी ने बताया कि उन्हें जयराम रमेश के छापने के लिए लगातार लेख मिल रहे हैं। वे लेख भेजने के बाद उनसे पूछते भी हैं कि क्या लेख मिल गया। जयराम रमेश की किताबें भी जल्दी ही बाजार में आने की उम्मीद है।

बेस्ट सेलर होगी

रीडिंग हैबिट प्रकाशन के प्रमुख रवि कुमार ने बताया कि राजदीप सरदेसाई और जयराम रमेश की किताबें आराम से बेस्ट सेलर हो जाएंगी। ये दोनों बहुत नामवर हैं। इसलिए कोई भी प्रकाशन इनके काम को खुशी से छापेगा। उन्हें उम्मीद है कि ये सभी किताबें धमाकेदार होगी और इन्हें हाथों-हाथ पाठक मिल जाएंगे।

मालूम हो कि हाल के दौर में नटवर सिंह की किताब वन लाइफ... और उससे पहले शेखर गुप्ता की किताब एंटिसेप्टिग इंडिया ने काफी तहलका मचाया था। शेखर गुप्ता की किताब में उनके इंडियन एक्सप्रेस में छपे लेख हैं।

इसके साथ ही पूर्व सीएजी प्रमुख विनोद राय की किताब भी बाजार में आने वाली है।

Comments
English summary
Rajdeep sardesai and jairam ramesh writing books and will be released soon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X