क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान: कौन हैं कुमार विश्वास की जगह प्रभारी बनाए गए दीपक बाजपेयी

क़रीब 20 साल तक दिल्ली में पत्रकार रहे दीपक बाजपेयी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नज़दीक़ी बताए जाते हैं. दीपक बाजपेयी फिलहाल आम आदमी पार्टी के चंदे का हिसाब-क़िताब रखने वालो में शामिल हैं.

पार्टी के जानकार बताते हैं कि दीपक यूँ तो पार्टी में लो-प्रोफ़ाइल रखते हैं, लेकिन पार्टी में उनकी सुनी जाती है.

बीबीसी संवाददाता प्रशांत चाहल से बातचीत में दीपक

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को राजस्थान के प्रभारी के पद से हटा दिया है.

पार्टी नेता आशुतोष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इस बात की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि इसी साल के अंत में होने वाले राजस्थान चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए अहम हैं और इसकी बागडोर अब दीपक को सौंपी जा रही है.

आम आदमी पार्टी
Getty Images
आम आदमी पार्टी

पिछले साल मई में ही कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया था.

कौन हैं दीपक बाजपेयी?

क़रीब 20 साल तक दिल्ली में पत्रकार रहे दीपक बाजपेयी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नज़दीक़ी बताए जाते हैं. दीपक बाजपेयी फिलहाल आम आदमी पार्टी के चंदे का हिसाब-क़िताब रखने वालो में शामिल हैं.

पार्टी के जानकार बताते हैं कि दीपक यूँ तो पार्टी में लो-प्रोफ़ाइल रखते हैं, लेकिन पार्टी में उनकी सुनी जाती है.

बीबीसी संवाददाता प्रशांत चाहल से बातचीत में दीपक बाजपेयी ने कहा कि वो भी पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं की तरह एक आम कार्यकर्ता हैं. उन्होंने दावा किया कि वो बीते डेढ़ महीने से राजस्थान में ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और चुनाव में रणनीति बनाने में लगे हैं.

दीपक ने कहा कि राजस्थान को लेकर आम आदमी पार्टी का 'विज़न' साफ़ है. जब दीपक से पूछा गया कि राजस्थान में क्या इस दौरान कुमार विश्वास भी उनके साथ थे? तो उन्होंने कहा, "कुमार भाई पार्टी के बड़े नेता हैं. वो शायद बिज़ी हैं. राजस्थान में वो साथ नहीं थे. और पार्टी को फिलहाल राजस्थान में फ़ुल टाइम लोगों की ज़रूरत है."

'कुमार के पास वक़्त नहीं था'

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आशुतोष ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विभानसभा चुनाव पूरी ताक़त से लड़ने का फ़ैसला किया है.

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/983978155852599296

उन्होंने कहा कि कुमार अपनी निजी व्यस्तताओं की वजह से राजस्थान को वक़्त नहीं दे पा रहे थे और ग्राउंड पर सक्रिय नहीं थे.

प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद राजस्थान चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन भी शुरू कर दिया गया है.

दिल्ली की तरह राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी सस्ती बिजली और मुफ़्त पानी देने का वादा कर रही है.

कुमार की प्रतिक्रिया?

आम आदमी पार्टी के इस फ़ैसले के बाद कुमार विश्वास ने कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

आम आदमी पार्टी
Getty Images
आम आदमी पार्टी

हालांकि ये फ़ैसला आने के कुछ मिनट बाद कुमार ने ट्वीट किया, "वाणी का मोल नहीं चुकता, अनुदानित राज्य सभाओं से जिसके विरुद्ध था युद्ध उसे, हथियार बना कर क्या पाया?"

https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/983979236729020416

पुराना विवाद

इससे पहले जनवरी, 2018 में दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के टिकटों को लेकर कुमार विश्वास की टिप्पणी से आम आदमी पार्टी में खींचतान हुई थी.

कुमार विश्वास ने उस वक़्त अपने नेताओं की अनदेखी कर 'बाहरी गुप्ताओं' को चुनने के आम आदमी पार्टी के फ़ैसले की आलोचना की थी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Rajasthan who is deepak Vajpayee that replace kumar vishwash
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X