क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्‍थान की गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 7 सितंबर से खोले जाएंगे धार्मिक स्‍थल

राजस्‍थान की गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 7 सितंबर से खोले जाएंगे धार्मिक स्‍थल

Google Oneindia News

जयपुर। कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लंबे समय से राजस्‍थान में सभी धार्मिक स्‍थल बंद चल रहे हैं, लेकिन आगामी 7 सितंबर से राजस्‍थान के सभी धार्मिक स्‍थल जनता के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे।

सीएम गहलोत ने दिए ये आदेश

सीएम गहलोत ने दिए ये आदेश

ये आदेश गुरुवार को राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया। प्रदेश में कोरोना वायरस की वर्तमान हालात की समीक्षा के बाद सीएम गहलोत ने ये निर्णय लिया है। कोरोनोवायरस के लॉकडाउन के चलते लंबे समय से सभी धार्मिक स्‍थाल बंद पड़े थे। सीएम गहलोत ने एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य में कोरोनोवायरस स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।

धार्मिक स्‍थलों पर जनता को करना होगा सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन

धार्मिक स्‍थलों पर जनता को करना होगा सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन

बयान में कहा गया है कि धार्मिक स्‍थलों पर सोशल डिस्‍टेसिंग के नियमों का सख्‍ती से पालन करना होगा और समय-समय पर सभी धार्मिक स्थलों को सेनेटाइलज किया जाएगा। बता दें कर्नाटक में बहुत दिनों पहले ही सभी धार्मिक स्‍थल खोल दिए गए थे। वहीं अन्‍य कुछ राज्यों में भी पूर्व में जनता के सभी धार्मिक स्‍थल को खोला जा चुका हैं।

Recommended Video

Coronavirus: Rajasthan के पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह हुए कोरोना संक्रमित | वनइंडिया हिंदी
जानिए राजस्‍थान में क्या है कोरोना का हाल

जानिए राजस्‍थान में क्या है कोरोना का हाल

राजस्थान में कोरोना वायरस के कहर की बात की जाए तो राज्य भर में बुधवार सुबह 633 नए मामले सामने आए हैं। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 हजार 303 पहुंच चुकी है और 998 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्‍थान में एक्टिव केस की संख्या 14 हजार 646 का आंकड़ा पार कर चुकी है। राजस्थान के जोधपुर, जयपुर और बीकानेर में लगातार कोरोना के बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। हालांकि, राज्य के लिए राहत की बात ये है कि, कुल 75 हजार 303 संक्रमितों में से 59 हजार 659 मरीज कोरोना से रिकवर्ड हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को सबसे अधिक जयपुर में 122, जोधपुर में 113 नए केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा अजमेर में 80, कोटा में 94, बांसवाड़ा में 27, चुरू में 13, करौली में 8, अलवर में 88,प्रतापगढ़ में 25, भीलवाड़ा में 23, जैसलमेर में 1, दौसा में 16 और बूंदी में 23 नए केस सामने आए हैं। राजस्‍थान में 76 प्रतिशत से अधिक रिकवरी रेट हैं यानी कि इतने प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।

Comments
English summary
Rajasthan's Gehlot government's big decision, religious places will be opened from 7th September
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X