क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए 'राजनीति कोई सोने का कटोरा नहीं'... कहने वाले सचिन क्यों नहीं बने एयरफोर्स पायलट?

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की सियासत में इस वक्त भूचाल आया हुआ है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी शह मात का खेल जारी है, हालांकि मौजूदा स्थिति के हिसाब से गहलोत, पायलट पर भारी ही दिख रहे हैं, विधायक दल की बैठक में विधायकों ने अशोक गहलोत को अपना नेता माना और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद बड़ा एक्शन लेते हुए राजस्थान मंत्रिमंडल से सचिन पायलट और उनके दो करीबी मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

पायलट ने Twitter बॉयो से डिप्टी सीएम

पायलट ने Twitter बॉयो से डिप्टी सीएम

कांग्रेस के इस एक्शन के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट करके कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं और इसके साथ ही सचिन पायलट ने अपने Twitter बॉयो से डिप्टी सीएम हटा दिया है और कहीं भी कांग्रेस का जिक्र नहीं है, उन्होंने अपनी बॉयो में लिखा है- टोंक से विधायक, आईटी, दूरसंचार और कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व मंत्री, भारत सरकार, कमीशन अधिकारी, प्रादेशिक सेना।

यह पढ़ें: लोधी स्टेट के बंगले को लेकर प्रियंका गांधी और हरदीप पुरी में जमकर हुई Twitter War, जानिए क्यों?यह पढ़ें: लोधी स्टेट के बंगले को लेकर प्रियंका गांधी और हरदीप पुरी में जमकर हुई Twitter War, जानिए क्यों?

क्या होगा सचिन पायलट का अगला कदम?

क्या होगा सचिन पायलट का अगला कदम?

अब सचिन पायलट का अगला कदम क्या होगा, इस पर सबकी नजर है, बीजेपी ने जहां खुलकर कहा है कि सचिन पायलट अगर पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत है, तो वहीं कांग्रेस ने पूरे विवाद के पीछे भाजपा का हाथ बता दिया है, खैर राजस्थान का सियासी पारा चरम पर है, फिलहाल सबकी निगाहें इस वक्त राजस्थान पर लगी हुई हैं।

सचिन बनना चाहते थे एयरफोर्स पायलट

सचिन बनना चाहते थे एयरफोर्स पायलट

बात अगर सचिन पायलट की करें तो उन्होंने साल 2002 में राजनीति में कदम रखा, कुशल पायलट और मशहूर नेता रहे राजेश पायलट और रमा पायलट के होनहार बेटे सचिन पायलट ने कभी नहीं सोचा था कि वो एक दिन राजनेता बनेंगे, उनकी भी इच्छा अपने पापा की तरह आकाश में उड़ने की थी यानी कि पायलट बनने की थी, लेकिन उनका यह ख्वाब तब टूट गया, जब उन्हें ये पता चला कि उनकी एक आंखों की रोशनी कम है, टाइम्स ऑफ इंडिया के दिए गए एक इंटरव्यू में सचिन पायलट ने ये राज खोले थे।

बीबीसी के दिल्ली स्थित कार्यालय में बतौर इंटर्न काम किया

बीबीसी के दिल्ली स्थित कार्यालय में बतौर इंटर्न काम किया

उन्होंने ये भी कहा था कि स्कूल में बच्चे मुझे मेरे पायलट सरनेम को लेकर चिढ़ाया करते थे, तो मैंने अपनी मां को बताए बिना हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस ले लिया था, जिसके लिए उन्हें घर में बहुत डांट पड़ी थी। घर में राजनीति का माहौल होने के बाद भी सचिन कॉरपोरेट सेक्टर में नौकरी करना चाहते थे, उन्होंने बीबीसी के दिल्ली स्थित कार्यालय में बतौर इंटर्न और अमरीकी कंपनी जनरल मोटर्स में काम किया है, बता दें कि सचिन पायलट ने अमेरिका के विवि से प्रबंधन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है।

 'राजनीति कोई सोने का कटोरा नहीं'

'राजनीति कोई सोने का कटोरा नहीं'

लेकिन 23 साल की उम्र में अपने पिता को सड़क हादसे में खोने के बाद सचिन पायलट की सोच एकदम से बदल गई, उन्होंने साल 2002 में राजनीति में कदम रखा, इस दौरान उनपर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगा था, जिस पर सचिन पायलट ने कहा था कि राजनीति कोई सोने का कटोरा नहीं है जिसे कोई आगे बढ़ा देगा. इस क्षेत्र में आपको अपनी जगह खुद बनानी पड़ती है, मुझ पर राजनीति थोपी नहीं गई है बल्कि मैं अपनी मर्जी से यहां आया हूं और पूरे दिल से जनता के लिए काम करूंगा।

यह पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: बीटीपी विधायक ने शेयर किया Video, कहा-हमें कैद कर लिया हैयह पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: बीटीपी विधायक ने शेयर किया Video, कहा-हमें कैद कर लिया है

Comments
English summary
Why didn't Sachin become a an Airforce pilot, Read Some Intersting Facts about him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X