क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rajasthan Political Crisis: जैसलमेर के मशहूर होटल में शिफ्ट हो सकते हैं कांग्रेस के विधायक

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में सियासी संग्राम चरम स्तर पर है, इसी बीच खबर है कि होटल फेयरमोंट में ठहरे सभी विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो सभी आज अपनी आईडी तैयार रखें, सूत्रों के मुताबिक सभी कांग्रेस विधायकों को आज जैसलमेर के मैरियेट होटल या सूर्यगढ़ के रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि जैसलमेर में केवल मैरियट होटल ही एक ऐसा होटल है जहां 100 से अधिक कमरे हैं और इन विधायकों को चार्टर विमानों से ले जाने की तैयारी है।

Recommended Video

Rajasthan Crisis: Ashok Gehlot ने खरीद-फरोख्त के डर से MLAs को Jaisalmer किया शिफ्ट| वनइंडिया हिंदी
जैसलमेर के होटल में शिफ्ट हो सकते हैं कांग्रस के विधायक

जबकि मंत्रियों को जयपुर में ही रूककर काम काज करने के निर्देश मिले हैं, सूत्रों का कहना है कि सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद बसों के जरिए विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, विधायकों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी स्पेशल अलर्ट पर है। इससे पहले खबर आई थी कि सीएम गहलोत ने सभी विधायकों से कहा है कि इस बार ईद और राखी का त्योहार आप सभी बाड़ाबंदी में ही मनाएं, लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपको 21 दिन यहां पर ही रहना होगा। राज्यपाल ने भले ही सत्र 21 दिन बाद बुलाया है मगर यह जीत आप लोगों की है। बैठक में संगठन महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि हमने कांग्रेस संगठन के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप लोगों से पूछकर ही संगठन के पदाधिकारी बनाए जाएंगे।

14 अगस्त से विधानसभा का सत्र

मालूम हो कि राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अनुमति दी है। बुधवार को तीसरी बार कैबिनेट का प्रस्ताव लौटा देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात की। जिसके बाद राज्यपाल ने सत्र की अनुमति दी। माना जा रहा है कि सत्र शुरू होने पर गहलोत बहुमत साबित कर देंगे और फिर विधायकों को घर जाने की अनुमति होगी। मालूम हो कि गहलोत खेमे के विधायक अभी जयपुर के होटल फेयरमोंट में ठहरे हैं तो वहीं पायलट गुट हरियाणा में एक होटल में हैं। दोनों ही खेमे के विधायकों को होटल से बाहर आने की इजाजत नहीं है।

यह पढ़ें:CM अशोक गहलोत ने कहा कि सत्र की तारीख तय होते ही बढ़ गए हॉर्स ट्रेडिंग के रेटयह पढ़ें:CM अशोक गहलोत ने कहा कि सत्र की तारीख तय होते ही बढ़ गए हॉर्स ट्रेडिंग के रेट

Comments
English summary
MLAs who support CM Ashok Gehlot may be leaving for Jaisalmer today, sources said, here is full details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X