क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा के बाद इस उपचुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम, बीजेपी को लगा झटका

Google Oneindia News

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को घोषित पंचायत समिति और स्थानीय निकाय के उपचुनाव के परिणामों में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने अधिकतर सीटों पर विजय हासिल की है। राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग ने 30 जून को सम्पन्न 74 पंचायत समिति सदस्यों और नौ जिला परिषद सदस्यों के उपचुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित किये। एक पंचायत समिति सदस्य की सीट पर कोई नामांकन नहीं मिलने पर यह सीट खाली रही।

लोकसभा के बाद इस उपचुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम, बीजेपी को लगा झटका

आयोग के अनुसार, 74 पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव में से सत्ताधारी कांग्रेस ने 39 सीटों और भाजपा ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं छह निर्दलीय पंचायत समिति के सदस्यों ने भी जीत दर्ज की है, जबकि 15 सदस्य निर्विरोध चुने गये।

सचिन पायलट ने कहा कि लोगों ने एकबार फिर पार्टी में विश्वास जताया

प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट ने जिला परिषद् एवं पंचायत राज के उप चुनावों के परिणामों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी में जो विश्वास जताया है उससे साबित होता है कि कांग्रेस सरकार द्वारा सभी वर्गों के विकास की नीतियों को बनाकर आमजन के विकास को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे आम जनता को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Read Also- VIDEO: नगर निगम की बैठक में सभापति के सामने बीजेपी पार्षद ने फैलाया कीचड़Read Also- VIDEO: नगर निगम की बैठक में सभापति के सामने बीजेपी पार्षद ने फैलाया कीचड़

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर कांग्रेस सरकार ने जनता का विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर विश्वास जीत लिया है। पायलट ने कहा कि आगामी समय में होने वाले निकायों व पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी को भारी सफलता मिलेगी जिससे प्रदेश के विकास को और अधिक गति मिलेगी। उन्‍होंने कहा इन नतीजों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने दावा किया कि पंचायत समिति उपचुनावों में जीतने वाले छह निर्दलीय उम्मीदवारों ने पार्टी का समर्थन किया है।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी करारी शिकस्त

उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी प्रदेश की लोकसभा की सभी 25 सीटें बड़े अंतर हार गईं थी। यहां तक कि मंत्रियों के क्षेत्रों में भी कांग्रेस बुरी तरह से पिछड़ गई थी। कई मंत्री तो अपने बूथ तक पर पार्टी को बढ़त नहीं दिला पाए थे।

Comments
English summary
Rajasthan panchayat samiti bypolls: Congress finishes on top, wins 39 seats.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X