क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान: राणा डैम का पानी बना मुसीबत, स्कूल में फंसे 350 बच्चे और 50 शिक्षक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक तो लगातार हो रही भारी बारिश और ऊपर से राणा प्रताप डैम से पानी छोड़े जाने के बाद राजस्थान में स्थिति काफी भयावह हो गई है, लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है, कि इसी बीच राज्य के चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश की वजह से कल से एक स्कूल में 350 बच्चे और 50 शिक्षक फंस गए हैं, हालांकि स्थानीय लोग बच्चे और शिक्षकों की मदद कर रहे हैं और उन्हें दैनिक जरूरतों की चीजें मुहैया करा रहे हैं।

राणा डैम का पानी बना मुसीबत

लेकिन सड़कों पर जमे पानी की वजह से बच्चे और शिक्षक स्कूल में कैद होकर रह गए हैं, फिलहाल प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, बता दें कि कि जिले के राणा प्रताप डैम के 17 गेट भारी बारिश के कारण खोल दिए गए है. भारी बारिश के कारण जिले के कई कस्बों में हाहाकार मचा हुआ है।

यह पढ़ें: अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में हो सकती है आफत की बारिशयह पढ़ें: अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में हो सकती है आफत की बारिश

स्कूल में फंसे 350 बच्चे और 50 शिक्षक

उधर प्रतापगढ़ में बारिश से आई बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य आपदा राहत बल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे स्थानीय लोगों को बचाया, जिले के कुछ हिस्सों में लगातार भारी वर्षा के बाद जाखम और माही नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई है, जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

आज भी राज्य में भारी बारिश का अलर्ट

आज भी राज्य में भारी बारिश का अलर्ट

आपको बता दें कि दरअसल, राणा प्रताप डैम से भारी मात्रा में निकले पानी की वजह से सड़कों पर सैलाब जैसे हालात बन गए हैं, सड़कों और घरों में पानी घुस गया है, लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है, भारतीय मौसम विभाग ने आज भी राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक बारिश के कारण पूर्वी राजस्थान में भी बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

यह पढ़ें: अपनों के ही निशाने पर इमरान खान, रैली में लगे 'गो नियाजी गो बैक' के नारेयह पढ़ें: अपनों के ही निशाने पर इमरान खान, रैली में लगे 'गो नियाजी गो बैक' के नारे

Comments
English summary
More than 350 students and 50 teachers are stuck inside a school in Chittorgarh, Rajasthan since yesterday as the roads outside are blocked due to heavy discharge of water from Rana Pratap Dam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X