क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान MLA खरीद-फरोख्त केस: मानेसर के हेरिटेज विलेज होटल से भी SOG खाली हाथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली- राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के कथित खरीद-फरोख्त केस में बुधवार को भी राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को झटका लगा है। उसने दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पास हेरिटेज विलेज होटल से विधायकों के बारे में जानकारी मांगी थी, लेकिन होटल ने बताया कि वहां कोई विधायक नहीं ठहरा हुआ है। इससे पहले 23 जुलाई को भी एसओजी ने मानेसर के बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब को भी इसी तरह से नोटिस देकर विधायकों के बारे में पूछा था, लेकिन तब बताया गया था कि वह कोविड सेंटर है।

Rajasthan MLA horse-trading case case: SOG empty handed even from Heritage Village Hotel in Manesar

राजस्थान एसओजी ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर बताया है कि मानेसर के होटल प्रबंधन से उसने विधायकों के वहां ठहरने की जानकारी मांगी, लेकिन होटल प्रबंधन ने कहा कि वहां कोई विधायक नहीं ठहरा है। इससे पहले इस केस के अनुसंधान अधिकारी ने 23 जुलाई को मानेसर के बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब के मैनेजमेंट को नोटिस देकर विधायकों की मौजूदगी के बारे में पूछा था। तब वहां से भी यह बताया गया था कि वह कोविड सेंटर है और विधायक नहीं ठहरे हुए है। इस बीच 17 जुलाई, 2020 को विधायकों की खरीद-फरोख्त केस में गिरफ्तार आरोपी संजय जैन उर्फ संजय बरडिया का वॉयस सैंपल लेने के लिए अदालत ने 31 जुलाई की तारीख निश्चित की है।

बता दें कि कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित विधायक भंवल लाल शर्मा ने मंगलवार को ही विधायकों की खरीद-फरोख्त केस की जांच एनआईए को सौंपने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट में अर्जी दी है। उनपर आरोप है कि उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार को गिराने की कोशिश की है। उन्होंने इस केस में अपने ऊपर दर्ज एफआईआर भी रद्द करने की गुहार लगाई है।

इस बीच राजस्थान की सियासत में क्या हो रहा है, यह देखना बहुत दिलचस्प ही होता जा रहा है। एक तरफ तो कांग्रेस पार्टी अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर कार्रवाई के मौके तलाश रही है, दूसरी तरफ उन्होंने उनकी जगह नए कांग्रेस चीफ बनाए गए गोविंद सिंह को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखेंगे।(तस्वीर मानेसर- 17 जुलाई,2020)

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में छिड़ा है सियासी संग्राम और सचिन पालयट ने स्पीकर जोशी को भेजी शुभकामनाएं, क्या है माजरा?इसे भी पढ़ें- राजस्थान में छिड़ा है सियासी संग्राम और सचिन पालयट ने स्पीकर जोशी को भेजी शुभकामनाएं, क्या है माजरा?

Comments
English summary
Rajasthan MLA horse-trading case case: SOG empty handed even from Heritage Village Hotel in Manesar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X