क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गहलोत सरकार के मंत्री पर अधिकारी को पीटने का आरोप, धरने पर बैठा बिजली विभाग

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में खेल और परिवहन राज्यमंत्री अशोक चांदना और डिस्कॉम के एक्सईएन के बीच हुए विवाद का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही पीड़ित अधिकारी ने मंत्री अशोक चांदना पर कथित मारपीट और अभद्रता के भी आरोप लगाए हैं। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता जे पी ने अशोक चांदना पर आरोप लगाया है कि मंत्री ने थप्पड़ मारा और जातिसूचक शब्द कहे हैं। मामले में न्याय की मांग कर रहे जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसके चलते बुधवार को एक दिवसीय धरना किया और मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की।

कर्मचारी की बहाली और सस्पेंड से जुड़ा है मामला

कर्मचारी की बहाली और सस्पेंड से जुड़ा है मामला

दरअसल यह सारा मामला एक बिजली विभाग के कर्मचारी के निष्कासन और बहाली से जुड़ा हुआ है। जनसुनवाई के दौरान अशोक चांदना ने एक कर्मचारी को सस्पेंड करने के लिए कहा था। जेपी मीणा बताया कि बुधवार को अशोक चांदना आए और मुझसे पूछा कि क्यों उस कर्मचारी को बहाल कर दिया जिसको सस्पेंड करने के लिए कहा था। इंजीनियर के मुताबिक इस दौरान अशोक चांदना ने मीणा को थप्पड़ मारा और जातिसूचक शब्द कहे। मीणा ने बताया कि मंत्री ने उनका कॉलर भी पकड़ा था।

विभाग की धरने पर बैठने की चेतावनी

विभाग की धरने पर बैठने की चेतावनी

इस घटना के चलते बूंदी जिले के विद्युत कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर मंत्री पर एक्शन नहीं लिया गया तो वे लोग धरने पर बैठेंगे। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पूरे राजस्थान में बिजली व्यवस्था ठप की जाएगी। इस घटना के बाद से जिले भर विद्युत विभाग के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 24 घंटे में मंत्री के खिलाफ एक्शन की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मंत्री खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे।

पूरे मामले पर मंत्री ने दी ये सफाई

पूरे मामले पर मंत्री ने दी ये सफाई

वहीं इस मामले पर सफाई देते हुए मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि, भ्रष्टाचार को मिटाना मेरी प्राथमिकता है। प्रदेश को इससे मुक्त करने की शुरूआत हिंडौली से हुई। जनता ने हमें चुना है इसलिए जनता की पीड़ा का समाधान करना हमारा पहला कर्तव्य है। जनता भ्रष्टाचार की शिकायत करेगी तो जवाब तो देना ही होगा।

<strong>जिस वक्त पुलवामा हमले के शोक में डूबा था देश, पीएम मोदी कर रहे थे फिल्म की शूटिंग: कांग्रेस</strong>जिस वक्त पुलवामा हमले के शोक में डूबा था देश, पीएम मोदी कर रहे थे फिल्म की शूटिंग: कांग्रेस

English summary
Rajasthan minister Ashok Chandna allegedly thrashes Electricity employee, staff hold protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X