क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्नी ने कैरम बोर्ड लेने से किया इनकार को कह दिया तलाक-तलाक-तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

Google Oneindia News

कोटा। राजस्थान के बारां जिले में अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर उससे रिश्ता तोड़ने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बारां जिले के अंटा शहर की 24 साल की शबरून्नीसा ने थाने में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस मे दी गई शिकायत में कहा है कि उसके पति ने अपने बेटे के लिए उसे कैरम बोर्ड देने की कोशिश की जिसे उसने लेने से इनकार कर दिया।

कैरम बोर्ड लेने से इनकार करने पर पति ने दिया तीन तलाक

कैरम बोर्ड लेने से इनकार करने पर पति ने दिया तीन तलाक

इसके बाद गु्स्से में पति ने एक बार में तीन तलाक दे दिया। महिला फिलहाल, अपने मायके में रह रही है और उसने पहले से ही अपने पति शकील अहमद के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। शबरून्निसा का अपने पति से विवाद का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। इसी मामले की सुनवाई के लिए दंपति अदालत में पेश हुए थे। सुनवाई के बाद शकील अहमद ने घर लौटते समय, शबरून्निसा को रास्ते में रोका था और उनके बेटे के लिए कैरम बोर्ड देने की पेशकश की, जो मां के साथ रहता है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे बीजीपी सांसद नदी में गिरे, खुद डूबते-डूबते बचेये भी पढ़ें: VIDEO: बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे बीजीपी सांसद नदी में गिरे, खुद डूबते-डूबते बचे

पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा रखा है

पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा रखा है

लेकिन शबरून्निसा ने कैरम लेने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई। पुलिस का कहना है कि इस बहस के दौरान शकील ने अपनी को 'तलाक-तलाक-तलाक' कह दिया और शबरून्निसा से रिश्ता खत्म करने करने की बात कहकर चला गया। युवती के पिता नजर अली और कुछ रिश्तेदारों ने पति को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी।

पति के खिलाफ मामला दर्ज

पति के खिलाफ मामला दर्ज

युवती का कहना है कि शाम को जब उसके पिता मुख्य बाजार स्थित सिलाई की दुकान पर गए तो कैरम बोर्ड रखा मिला। थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि इस संबंध में तीन तलाक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही केंद्र सरकार की ओर से तीन तलाक को अपराध घोषित किया गया। बताया जा रहा है कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद बारन इलाके में इस तरह के पहला मामला है।

Comments
English summary
rajasthan: man gives triple talaq to wife for refusing to take carrom board
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X