क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुस्‍लिम युवक और हिंदूू युवती ने की थी OYO से बुकिंग, होटल ने रूम देने से किया इंकार, वजह जान चौंक जाएंगे आप

Google Oneindia News

जयपुर। जयपुर के एक होटल ने एक जोड़े को रूम देने से सिर्फ इसीलिए मना कर दिया क्योंकि वो दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं। उक्त पुरुष मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है तो महिला हिन्दू है। जयपुर के होटल ने दोनों का धर्म अलग-अलग होने पर आपत्ति जताई। होटल के रिसेप्शन पर दोनों से कहा कि उन्हें चेक-इन करने की इजाजत नहीं है क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म से हैं। इसके लिए होटल मैनेजमेंट ने पॉलिसी व पुलिस का आदेश होने का हवाला दिया। जानकारी के मुताबिक घटना बीते शनिवार की है। उदयपुर निवासी 31 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर ने OYO के जयपुर स्थित सिल्वरकी होटल में चेक-इन करने की कोशिश की। फिर विस्‍तार से जानिए क्‍या हुआ

रिसेप्‍शनिस्‍ट ने कहा- दोनों का धर्मअलग-अलग, नहीं दे सकते कमरा

रिसेप्‍शनिस्‍ट ने कहा- दोनों का धर्मअलग-अलग, नहीं दे सकते कमरा

सहायक प्रोफेसर ने कहा, मैं शनिवार सुबह जयपुर पहुंचा और मेरे दोस्त को दिल्ली से बाद में पहुंचना था। मैंने एक यात्रा ऐप के जरिए होटल में दोनों के लिए एक कमरा बुक किया था। मैं लगभग 8-9 बजे होटल पहुंच गया। तब रिसेप्शनिस्ट ने मुझसे उस दूसरे व्यक्ति के बारे में पूछा, जो मेरे साथ रहने वाला है। मैंने उन्हें अपनी दोस्त का नाम दिया था, लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि ऐसा नहीं हो सकता क्‍योंकि एक समस्‍या है। रिसेप्शनिस्ट ने कहा, आप दोनों अलग-अलग धर्मों के हैं, हम आपको कमरा नहीं दे सकते।

होटल मैनेजर ने दी ये दलील

होटल मैनेजर ने दी ये दलील

होटल के मैनेजर गोवर्धन सिंह ने कहा कि अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले जोड़ों को होटल में चेक-इन न करने देना होटल की पॉलिसी है और साथ ही यह स्थानीय पुलिस की हिदायतों के अनुरूप है। असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसा कोई भी नियम नहीं बनाया गया है और होटल या ओयो की वेबसाइट पर कहीं भी इसका जिक्र नहीं है। प्रोफेसर ने ओयो की वेबसाइट पर इस बात की शिकायत की।

स्‍थानीय पुलिस का दिया हवाला

स्‍थानीय पुलिस का दिया हवाला

असिस्टेंट प्रोफेसर ने होटल स्टाफ को इस तरह का कोई भी नियम नहीं होने और ऐसा कहीं भी नहीं सुनने का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि न तो ऐप पर और न ही होटल की वेबसाइट पर इसका जिक्र है। यहां तक कि यह संविधान के भी खिलाफ है, जो समानता का अधिकार देता है। ऐसे में होटल स्टाफ ने कहा कि वह सिर्फ स्थानीय पुलिस के निर्देशों का पालन करते हैं। मैंने उन्हें यह बात लिखित में देने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया।

Comments
English summary
A Rajasthani man has alleged that a hotel in Jaipur denied him a room to stay when it was revealed to the staff that a woman belonging to a different faith would also be staying with him. The 31-year-old man — a teacher in southern Rajasthan — was on his way to Delhi on an official trip.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X