क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस में विलय करने वाले BSP के 6 विधायकों और स्पीकर को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर 11 अगस्त तक इस मामले में जवाब मांगा है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच हाईकोर्ट ने कांग्रेस में विलय करने वाले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के 6 विधायकों के मामले में नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा के स्पीकर, विधानसभा सचिव और बीएसपी के 6 विधायकों को नोटिस जारी करते हुए 11 अगस्त तक इन सभी से जवाब मांगा है। आपको बता दें कि बीएसपी ने अपने 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए इस विलय को असंवैधानिक बताया था।

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी दाखिल की थी याचिका

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी दाखिल की थी याचिका

इस मामले में राजस्थान में भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने स्पीकर के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि स्पीकर ने उनकी शिकायत को खारिज कर दिया। इसके बाद मदन दिलावर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां भी उनकी याचिका खारिज हो गई। मामले को लेकर मदन दिलावर ने एक बार फिर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। वहीं बीएसपी ने भी बीते बुधवार को अपने विधायकों के विलय को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।

मायावती ने कहा, कांग्रेस को सबक सिखाने का मौका आया है

मायावती ने कहा, कांग्रेस को सबक सिखाने का मौका आया है

इससे पहले मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा था, 'राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस सरकार को बिना शर्त अपने 6 विधायकों का समर्थन दिया। लेकिन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीएसपी को खत्म करने की साजिश के तहत उन 6 विधायकों का असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस में विलय करा लिया। अशोक गहलोत ने अपनी इससे पहले की सरकार में भी इसी तरह के हथकंडे अपनाए। विधायकों के मामले में बीएसपी पहले भी कोर्ट जा सकती थी, लेकिन हम कांग्रेस पार्टी और सीएम अशोक गहलोत को सबक सिखाने के लिए मौके की तलाश कर रहे थे।'

'जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे'

'जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे'

मायावती ने कहा, 'हम इस मामले को छोड़ने वाले नहीं हैं और अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। हमने राजस्थान में बीएसपी के टिकट पर जीते 6 विधायकों से कहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली किसी भी कार्यवाही में वो लोग कांग्रेस के खिलाफ वोट करें। अगर वो लोग ऐसा नहीं करते तो उनकी पार्टी की सदस्यता रद्द की जाएगी।'

'चाहे कुछ हो, हम कांग्रेस के साथ'

'चाहे कुछ हो, हम कांग्रेस के साथ'

हालांकि मामले में बीएसपी विधायकों का कहना है कि वो कांग्रसे के साथ है। बीएसपी विधायक लखन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम पहले ही 6 के 6 विधायक कांग्रेस में विलय कर चुके हैं। 9 महीने के बाद अब बहुजन समाज पार्टी को याद आई है। ये बीएसपी नहीं, भाजपा के कहने से मैनेज किया हथकंडा है। उसी आधार पर ये व्हिप जारी किया गया है, उसी आधार पर ये कोर्ट जा रहे हैं। हमें मीडिया से पता चला है कि बीएसपी ने कोई नोटिस भी दिया है, पर हमें कोई नोटिस नहीं मिला है, हम कांग्रेस के साथ हैं, चाहे कोई भी परिस्थिति आए।'

ये भी पढ़ें- चीन बॉर्डर पर तनाव बढ़ा, सेना ने LAC पर तैनात किए 35,000 अतिरिक्‍त जवानये भी पढ़ें- चीन बॉर्डर पर तनाव बढ़ा, सेना ने LAC पर तैनात किए 35,000 अतिरिक्‍त जवान

Comments
English summary
Rajasthan High Court Issues Notice To Speaker, Secretary Of Legislative Assembly And 6 BSP MLAs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X