क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी सरकार के बाद इस राज्य ने अलग से बढ़ाया पेट्रोल-डीजल पर Tax, पड़ेगी दोहरी मार

केंद्र के बाद इस राज्य सरकार ने अलग से बढ़ाया पेट्रोल-डीजल पर टैक्स, अब पड़ेगी दोहरी मार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आ चुका है। शुक्रवार को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 का बजट पेश करते कई बड़े और अहम ऐलान किए। बजट में पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर एक रुपए एक्साइज ड्यूटी और एक रुपए सेस की बढ़ोत्तरी की गई है, जिसके बाद आम आदमी के ऊपर ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी की मार पड़नी तय है। शनिवार को ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब ढाई रुपए का बड़ा इजाफा हुआ। इस बीच राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के ऊपर टैक्स बढ़ा दिया है। शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल और डीजल के ऊपर टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया।

पेट्रोल और डीजल पर 4 फीसदी टैक्स

पेट्रोल और डीजल पर 4 फीसदी टैक्स

बजट में पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर एक रुपए एक्साइज ड्यूटी और एक रुपए सेस की बढ़ोत्तरी के बाद शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टैक्स बढ़ाने का ऐलान करते हुआ कहा, 'राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 4 फीसदी की दर से टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया है। पिछली भाजपा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए 4 फीसदी वैट घटा दिया था। उन लोगों ने जो गलती की थी, हमने उसे सुधारा है। हमने कुछ नहीं किया है। केंद्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम कई बार बढ़ाए थे।'

बजट के बाद पेट्रोल-डीजल दोनों में भारी बढ़ोत्तरी

बजट के बाद पेट्रोल-डीजल दोनों में भारी बढ़ोत्तरी

आपको बता दें कि बजट में बढ़ाए गए टैक्स के चलते देश में शनिवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट में भारी बढ़ोत्तरी हुई। दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 2.45 रुपए बढ़कर 72.96 रुपए हो गई। वहीं डीजल की कीमत 2.36 रुपए बढ़कर 66.69 रुपए लीटर हो गई। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.15 रुपए रही, वहीं 1 लीटर डीजल 68.59 रुपये प्रति लीटर पर है। मुम्बई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.57 रुपए और 1 लीटर डीजल 69.90 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.76 रुपए और 1 लीटर डीजल 70.78 रुपये प्रति लीटर पर है। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रति दिन पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करती हैं।

सरकार ने दिया बड़ा झटका

सरकार ने दिया बड़ा झटका

इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स का बड़ा बोझ डालकर जनता को झटका दिया। निर्मला सीतारमण ने आम बजट में पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपए स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और 1 रुपए रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सेस बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत में स्वत ही कुल 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा। पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से उपभोक्ता पहले ही परेशान हैं और यह उसपर एक और बड़े झटके की तरह है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि क्रूड ऑयल के दाम ऊंचाई छूकर गिरे हैं। इससे मुझे पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस पर विचार करने में थोड़ी आसानी हो रही है।

ये भी पढ़ें- बजट 2019: आधार और पैन कार्ड के नियमों में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जान लीजिए नए नियमये भी पढ़ें- बजट 2019: आधार और पैन कार्ड के नियमों में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जान लीजिए नए नियम

बजटीय घाटा 3.4 फीसदी से घटकर 3.3 फीसदी हुआ

बजटीय घाटा 3.4 फीसदी से घटकर 3.3 फीसदी हुआ

इन घोषणाओं के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैश में बिजनस पेमेंट को कम करने के लिए टीडीएस लगाने का फैसला लिया है। बैंक से एक करोड़ रुपये की निकासी पर 2 फीसदी टैक्स देना होगा। वित्त मंत्री के बजट भाषण में एक और अहम ऐलान किया गया है। अब सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी। बजट भाषण के दौरान उन्होंने बताया कि इस साल बजटीय घाटा 3.4 फीसदी से घटकर 3.3 फीसदी पर आया है। इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन मिलेगा। सोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर होगा 12.5 फीसदी किया गया।

ये भी पढ़ें- कटे-फटे नोटों की टेंशन खत्म, RBI ने जारी की नई गाइडलाइन, आप भी जानिएये भी पढ़ें- कटे-फटे नोटों की टेंशन खत्म, RBI ने जारी की नई गाइडलाइन, आप भी जानिए

Comments
English summary
Rajasthan Govt Increases Tax On Petrol And Diesel By 4 Percent Each.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X