क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जयपुर में बनेगा पहला प्लाज्मा बैंक

कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फिलहाल कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 13 लाख के पार पहुंच गए। राजस्थान में भी संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान सरकार ने अब जयपुर में राज्य का पहला प्लाज्मा बैंक बनाने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।

लोगों से की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

लोगों से की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्लाज्मा बैंक जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की, कि जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके है, वो प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं। आपको बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल 958 केस सामने आए थे, जबकि 8 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद किरोणी लाल मीणा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

राज्य में कोरोना के केस बढ़कर 34,735 हुए

राज्य में कोरोना के केस बढ़कर 34,735 हुए

शनिवार को राजस्थान में सुबह साढ़े 10 बजे तक ही कोरोना वायरस के 557 नए केस सामने आए। इन नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 34,735 हो गई है। हालांकि इनमें से बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 9,470 हैं। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 608 हैं।

देश में मिले 48916 नए मामले

देश में मिले 48916 नए मामले

वहीं, देश के अलग-अलग राज्यो में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल 48916 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या अब देश में बढ़कर 13,36,861 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के कारण 757 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस के 8,49,431 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केस 4,56,071 हैं। देश में कोरोना वायसस से अभी तक 31,358 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- बुराड़ी में बना 450 बेड का सरकारी अस्पतालये भी पढ़ें- बुराड़ी में बना 450 बेड का सरकारी अस्पताल

Comments
English summary
Rajasthan Govt Big Decision Amid Rising Coronavirus Cases, First Plasma Bank Will Built In Jaipur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X