क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Final Results के बाद राजस्थान में कितने सफल रहे Exit Polls

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है, हालांकि कांग्रेस राजस्थान में बहुमत के आंकड़े से भले एक कदम दूर रह गई लेकिन अपने सहयोगियों के समर्थन से सरकार बनाने के आंकड़े को पार कर चुकी है, बीजेपी के पास मौका था राजस्थान के सियासी इतिहास को बदलने का, मगर सचिन पायलट और अशोक गहलोत की जोड़ी ने वसुंधरा राजे की सरकार को पटखनी दे दी और राजस्थान में कांग्रेस का राजतिलक करवा दिया।

Final Results के बाद राजस्थान में कितने सफल रहे Exit Polls

आपको बता दें कि राजस्थान में कुल 199 सीटों पर चुनाव हुए और बहुमत के लिए 100 सीटों की जरूरत थी, जिसे कांग्रेस ने यह आंकड़ा सहयोगियों की बदौलत आसानी से पार कर लिया. कांग्रेस को यहां 99, भाजपा ने 73, बसपा ने छह, सीपीआइएम दो, भारतीय जनजाति पार्टी ने 2, राष्ट्रीय लोक दल ने एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने तीन व निर्दलीय ने 12 सीटें जीती हैं। एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टल गया था। सभी 199 सीटों पर 7 दिसंबर को वोटिंग हुई थी।

Mizoram Election Results: मात्र 3 वोटों के अंतर से यहां जीतते-जीतते हार गया कांग्रेस उम्मीदवारMizoram Election Results: मात्र 3 वोटों के अंतर से यहां जीतते-जीतते हार गया कांग्रेस उम्मीदवार

इन नतीजों के बाद अब चर्चा ये है कि आखिर एग्जिट पोल राजस्थान में कितने सही साबित करें, तो एग्जिट पोल में भाजपा की स्थिति को खराब बताया गया था लेकिन वो इस कदर खराब होगी, ये किसी को पता नहीं था, आठ में सात एग्जिट पोल में बीजेपी की स्थिति को खराब कहा गया था केवल टूडे चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी को 111-135 सीटें दी गई थीं, जबकि कांग्रेस को 56-80 सीटें दी गई थीं, एग्जिट पोल का यह अंदाजा यहां पर पूरी तरह से गलत साबित हुआ।

Final Results बनाम Exit Polls

जबकि टाइम्स नाऊ ने भाजपा को 85 और कांग्रेस को 105 सीटें दी थीं, इंडिया टूडे एक्सिस में बीजेपी को 55-72 और कांग्रेस को 119-141 सीटें दी गई थीं, न्यूज एक्स ने बीजेपी को 80 और कांग्रेस को 112 सीटें दी थीं, तो वहीं रिपब्लिक-CVoter के एग्जिट पोल में बीजेपी को 52-60, कांग्रेस को 129-145 दी गई थीं, एबीपी-CSDS ने बीजेपी को 83 और कांग्रेस को 110 सीटें दी थी और रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी 83-101 और कांग्रेस को 81-101 सीटें दी गई थीं। कुल मिलाकर देखें तो जिस तरह उम्मीद एग्जिट पोल में थी कुछ-कुछ वैसा ही असर नतीजों में दिखा।

यह भी पढ़ें: पहले झप्पी और अब शुक्रिया, तो ये है राहुल गांधी की गांधीगिरी, जिसने बदली तस्वीरयह भी पढ़ें: पहले झप्पी और अब शुक्रिया, तो ये है राहुल गांधी की गांधीगिरी, जिसने बदली तस्वीर

Comments
English summary
Rajasthan Assembly Elections 2018: Final Results Vs Exit Polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X