क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन चार बड़ी कंपनियों की दवाइयां हैं खराब, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो तुरंत रोक दें

राजस्थान दवा नियंत्रक बोर्ड ने चार बड़ी कंपनियों की दवा को मानकों पर खराब पाया है। दवा बनाने वाली चार बड़ी कंपनियां- सिप्ला, सन फार्मासूटिकल्स इंडस्ट्रीज, अरिस्तो फार्मासूटिकल्स औक एल्केम लैबोरेटरीज की दवाइयां मनाकों पर घटिया पाई गईं।

Google Oneindia News
Drugs

जयपुर। राजस्थान दवा नियंत्रक बोर्ड ने चार बड़ी कंपनियों की दवा को मानकों पर खराब पाया है। दवा बनाने वाली चार बड़ी कंपनियां- सिप्ला, सन फार्मासूटिकल्स इंडस्ट्रीज, अरिस्तो फार्मासूटिकल्स औक एल्केम लैबोरेटरीज की दवाइयां मनाकों पर घटिया पाई गईं। बोर्ड ने अपने ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को इन कंपनियों की दवाइयों को तुरंत मार्केट से हटाने का निर्देश दिया है, और साथ ही ये सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई इन दवाइयों का सेवन न करे। वहीं दूसरी तरफ दवाई कंपनियों का कहना है कि बोर्ड ने जिन सैंपल को जांचा वो नकली था।

चार कंपनियों की दवाई पाई गई घटिया

चार कंपनियों की दवाई पाई गई घटिया

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार राजस्थान दवा नियंत्रक बोर्ड ने चार बड़ी कंपनियों की दवा को घटिया बताते हुए उन्हें मार्केट से हटाने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने सिप्ला, सन फार्मासूटिकल्स इंडस्ट्रीज, अरिस्तो फार्मासूटिकल्स औक एल्केम लैबोरेटरीज की दवाइयों की जांच की और उन्हें मानकों पर खराब पाया। 2 अगस्त को दवा नियंत्रक बोर्ड ने इस सिलसिले में सभी अधिकारियों को भेजे गए बुलेटिन में कहा कि इन चार कंपनियों के 8 ब्रांड की क्वालिटी घटिया है। इसमें अन्य छोटी कंपनियों के 9 ब्रांड्स का भी जिक्र था।

ज्यादा पीते हैं शराब तो संभल जाएं, जा सकती है याददाश्तज्यादा पीते हैं शराब तो संभल जाएं, जा सकती है याददाश्त

मुख्य घटक ही है दवाई से गायब

मुख्य घटक ही है दवाई से गायब

दवा नियंत्रक बोर्ड ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ड्रग्स एंड कॉस्मैटिक्स एक्ट, 1940 के तहत इन दवाइयों का सेवन न हो ये सुनिश्चित किया जाए और इसके स्टॉक को हटाकर मरीजों को दूसरी सही दवाइयां मुहैया कराई जाएं। दवा नियंत्रक बोर्ड ने पाया कि सन फार्मासूटिकल के पॉप्यूलर ब्रांड Pantocid DSR जिसका बैच नंबर EMS 20160 है, लो मानकों पर खरी नहीं उतरती और उसमें दवाई का मुख्य घटक Pantoprazole ही गायब है। Pantocid DSR को एसिडिटी के इलाज के लिए लिया जाता है।

कंपनियों ने कहा, जांच वाली दवाइयां नकलीं

कंपनियों ने कहा, जांच वाली दवाइयां नकलीं

वहीं एल्केम लैबोरेटरीज के तीन ब्रांड- Clavam 625, Taxim-O 200 और Pan 40 घटिया पाए गए। इन तीनों दवाइयों में भी उनके संबंधित घटक गायब पाए गए। अरिस्तो फार्मासूटिकल्स के Pantop DSR, Pantop 40 और Monocef-O 200 को मानकों पर खराब पाया गया। मशहूर ब्रांड सिप्ला की Montair LC, जो जुकाम और एलर्जी को कम करने के लिए ली जाती है, उसे भी घटिया करार दिया गया। इन सभी कंपनियों ने कहा है कि जांच के लिए जिन दवाई का इस्तेमाल हुआ, वो नकली हैं और उनका निर्माण इन कंपनियों में नहीं हुआ था। (सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक)

राजस्थान में बार-बार बंद की जा रही इंटरनेट सेवाएं, परेशान होकर COAI ने लिखी चिट्ठीराजस्थान में बार-बार बंद की जा रही इंटरनेट सेवाएं, परेशान होकर COAI ने लिखी चिट्ठी

Comments
English summary
Rajasthan Drug Regulator Found Drugs Of 4 Companies (Cipla, Aristo Pharmaceuticals, Alkem Laboratories And Sun Pharmaceutical Industries) Substandard.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X