क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान: बीजेपी उम्मीदवार ने कहा- मुझे वोट दोगे तो बाल विवाह रोकने पुलिस नहीं आएगी घर

Google Oneindia News

Recommended Video

Rajasthan Election 2018: BJP उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार में बाल विवाह का किया समर्थन | वनइंडिया हिंदी

पाली। देश की राजनीतिक पार्टियां वोट और सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। देश के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और राजनीतिक पार्टियां लंबे-चौड़े चुनावी वादे कर रही हैं, जिसमें से कई वादे तो ऐसे होते हैं कि उम्मीदवार को खुद को नहीं पता होता कि उसने जनता के सामने क्या बोल दिया। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में देखने को मिला है, जहां बीजेपी की एक महिला उम्मीदवार ने चुनावी रैली में कहा कि अगर जनता उसे वोट देंगी तो वह बाल विवाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने देंगी।

मुझे वोट दोगे तो बाल विवाह रोकने पुलिस आएगी घर

पाली जिले के सोजत विधानसभा क्षेत्र के पीपलियां कला कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करती हुई बीजेपी उम्मीदवार शोभा चौहान ने वादा किया अगर वह सत्ता में आई तो बाल विवाह को दौरान आपको पुलिस परेशान नहीं करेगी।

शोभा चौहान ने कहा कि इस समाज के लोग बाल विवाह और मृत्यु भोज करते हैं, लेकिन इनके गैर-कानूनी होने की वजह से पुलिस देवासी समाज के लोगों को परेशान करती है। देवासी समाज को बीजेपी उम्मीदवार ने वादा किया कि आप मुझे वोट देंगे तो बाल विवाह और मृत्यु भोज जैसे कार्यक्रम को रोकने पुलिस आपके घर पर कभी नहीं आएगी।

शोभा चौहान ने चुनावी सभा मे ये भी कहा, 'अगर आप मुझे जीताकर भेजोंगे तो नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।' बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि हमारे हाथ में सत्ता और संगठन दोनों है, इसलिए है हमारे बस में होगा वह हम करेंगे।

बता दें कि राजस्थान में आज भी कई जातियों में बालविवाह जैसा कानूनी अपराध जारी है, लेकिन ऐसे नेता चुनावी भाषणों में इस प्रकार के वादे कर अपराधियों को हौसले बुलंद करने का काम करते हैं। हालांकि, बीजेपी की तरफ से इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव में कूदे वीरेंद्र सहवाग, नेता द्वारा नाम इस्तेमाल करने पर लिखा 'झूठ अलर्ट'

Comments
English summary
Rajasthan: BJP candidate ensures child marriages not acted against if she voted to power
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X