क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान के बाड़मेर में पांडाल गिरने से 14 लोगों की मौत, कई घायल, PM मोदी ने जताया शोक

Google Oneindia News

जयपुर। एक दुखद खबर राजस्थान से है, जहां के बाड़मेर जिले के जसोल गांव में पांडाल गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक आंधी-तूफान के कारण जिले के जसोल गांव में चल रही रामकथा का पांडाल गिर गया, पांडाल गिरने के बाद उसमें बिजली के तार से करंट फैल गया और 14 लोग मौत के शिकार हो गए, इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जसोल गांव में पांडाल गिरने से 14 लोगों की मौत

जसोल गांव में पांडाल गिरने से 14 लोगों की मौत

पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है, घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मीडिया खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

पूजा पांडाल में करीब एक हजार लोग मौजूद थे

बताया जा रहा है कि जसोल गांव के स्कूल परिसर में रामकथा का आयोजन किया गया था, पूजा पांडाल में करीब एक हजार लोग मौजूद थे, राम कथा के दौरान दोपहर बाद मौसम ने विकराल रूप धारण किया और करीब पौने चार बजे अचानक तेज आंधी-तूफान आया, जिससे पांडाल गिर गया और श्रद्धालु उसमें दब गए।

आंधी-तूफान ने मचाया आतंक

पांडाल में बिजली उपकरण लगे होने के कारण उसमें करंट फैल गया, जिससे 14 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीएम मोदी ने दुख प्रकट किया

पीएम मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है, उन्होंने कहा है कि राजस्थान के बाड़मेर में एक 'पंडाल' का गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

यह पढ़ें: दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को मिली जान से मारने की धमकीयह पढ़ें: दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को मिली जान से मारने की धमकी

सीएम गहलोत ने भी जताया शोक

तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि बाड़मेर में राम कथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने, शोकाकुल परिजनों को संबल देने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सीएम गहलोत ने इस हादसे में मारे गए लोगों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा और घायलों को दो-दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

यह पढ़ें: सपना चौधरी ने शेयर किया वीडियो, लेकिन गाने पर भाई ने ही कर दी गंदी हरकत, भड़के लोगयह पढ़ें: सपना चौधरी ने शेयर किया वीडियो, लेकिन गाने पर भाई ने ही कर दी गंदी हरकत, भड़के लोग

Comments
English summary
At least 10 dead and around 24 injured after a 'pandaal' collapsed in Barmer. Injured persons admitted to a hospital. More details awaited.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X