क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान में जीका वायरस का कहर, जयपुर में सामने आए 22 मामले, PMO ने मांगी रिपोर्ट

Google Oneindia News

Recommended Video

Zika Virus की चपेट में Jaipur के 22 लोग, PMO ने मांगी Report, High Alert | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। चुनावी सरगर्मियों के बीच जयपुर से आई एक खबर ने राजस्थान से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया है और वो खबर है जीका वायरस की, जी हां, पिंक सिटी में 22 लोगों के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय से व्यापक रिपोर्ट मांगी है। जयपुर में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों में एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और वह हाल ही में सीवान जिले स्थित अपने घर गया था।

जीका के 22 मामलों की पुष्टि हुई है: स्वास्थ्य मंत्रालय

जीका के 22 मामलों की पुष्टि हुई है: स्वास्थ्य मंत्रालय

इस बारे में मंत्रालय ने कहा है कि कुल 22 मामलों की पुष्टि हुई है। जयपुर के निर्धारित इलाके में सभी संदिग्ध मामलों को और इस इलाके के मच्छरों के नमूनों की जांच की जा रही है। विषाणु शोध एवं रोग पहचान प्रयोगशालाओं को अतिरिक्त जांच किट मुहैया की गई हैं साथ ही लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा गया है। गर्भवती महिलाओं को इससे ज्यादा खतरा होता है लिहाजा इलाके में सभी गर्भवती महिलाओं की निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: सनातन संस्था का आतंकी चेहरा आया सामने, साधक ने माना उसने रखा था बम यह भी पढ़ें: सनातन संस्था का आतंकी चेहरा आया सामने, साधक ने माना उसने रखा था बम

गहलोत ने साधा सीएम राजे पर निशाना

गहलोत ने साधा सीएम राजे पर निशाना

इस मुद्दे पर जमकर राजनीति भी शुरू हो गई है, राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हर साल बढ़ रही है और अब जीका वायरस भी राजस्थान में प्रवेश कर गया है। ये सभी स्थितियां राज्य को जकड़ रहे संवेदनशील मुद्दों के प्रति सरकार की बेरुखी को जाहिर करती हैं, अब सीएम की गौरव यात्रा खत्म हो गई है, कम से कम वो राज्यवासियों के स्वास्थ्य की चिंता करें।

क्या है जीका वायरस

क्या है जीका वायरस

जीका एक वायरस है, जो एडीज, एजिप्‍टी और अन्‍य मच्‍छरों से फैलता है, ये चिकनगुनिया और डेंगू भी फैलाते हैं। इससका असर सबसे बुरा और ज्यादा असर नवजात बच्चों, गर्भ में पल रहे शिशु, शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को होता है। इस वायरस के कारण लोग शारीरिक तौर से विकलांग हो सकते हैं।

लक्षण

लक्षण

इसके लक्षण धीरे-धीरे शरीर में दिखते हैं। इस वायरस से पीड़ित मरीज की त्वचा बेजान हो जाती है या उसे रैशेज होने लगते हैं। वहीं मरीज के हाथ, पैर और आंखों में जलन होती है। बुखार के साथ मरीज के सिर, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होता है। हाथ और पांव में सूजन भी आ जाती है, मरीज को तेज बुखार हो जाता है, ये बुखार 102 डिग्री तक भी हो सकता है।

खतरा

खतरा

इस वायरस से माइक्रोसेफेली का खतरा हो सकता है। इससे प्रभावित बच्‍चे का जन्‍म अविकसित और छोटे दिमाग के साथ होता है। इसके अलावा इससे ग्‍यूलेन-बैरे का भी खतरा होता है। यह सिंड्रोम शरीर की तंत्रिका पर हमला कर रोगी को लकवे का शिकार भी बना सकती है। सालों से वैज्ञानिक इसकी रोकथाम के लिए कोशिश में जुटे हैं लेकिन इस वायरस को रोकने में उन्हें अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: पांच लाख यूजर्स का डाटा लीक, गूगल प्लस को बंद करेगा गूगलयह भी पढ़ें: पांच लाख यूजर्स का डाटा लीक, गूगल प्लस को बंद करेगा गूगल

Comments
English summary
The Prime Minister's Office (PMO) has sought a comprehensive report from the Health Ministry on the outbreak of Zika virus, after 22 people were tested positive for the infection in Rajasthan's Jaipur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X