क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्‍थान के धौलपुर में रेत माफियाओं और पुलिस में मुठभेड़, 2 की मौत, 7 घायल

Google Oneindia News

धौलपुर। राजस्‍थान के धौलपुर के बसई डाग थाना क्षेत्र में वन विहार मार्ग पर शुक्रवार रात रेत माफियाओं और पुलिस के बीच एनबाउंटर हुई। इसमें 2 बजरी माफियाओं की मौत हो गई है जब‍कि 7 लोग घायल हैं। फायरिंग में पुलिस की क्‍यूआरटी के दो जवान भी घायल हैं। घायलों को पहले राजकीय सामान्‍य चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया जहां से तीन रेत माफियाओं और एक कांस्‍टेबल को उच्‍च इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से भारी संख्‍या में गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हो गए हैं जिससे तनाव के हालात पैदा हो गए हैं। पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

राजस्‍थान के धौलपुर में रेत माफियाओं और पुलिस में मुठभेड़, 2 की मौत, 7 घायल

पुलिस के आला अधिकारी के मुताबिक वन विहार क्षेत्र में चंबल रेत से भरे अवैध ट्रैक्‍टर-ट्रॉली निकलने की गुप्‍त सूचना मिली थी। इसपर कार्रवाई करने के लिए पुलिस की क्‍यूआरटी टीम निकली । इस दौरान जगदीश के अड्डे इलाके के पास रेत माफियाओं और पुलिस की गाडी का आमाना-सामना हो गया। पुलिस ने कहा कि बजरी से भरे ट्रैक्टर ने क्यूआरटी टीम की गाड़ी को टक्कर मारी और भागने लगे। पीछा किया तो ट्रैक्टर पर बैठे युवकों ने फायरिंग कर दी।

जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कांस्‍टेबल ईश्‍वरी सिंह के पैर में गोली लगी। पुलिस के मुताबिक सीने में गोली लगने से दो रेत माफियाओं की मौत हो गई। उधर, घायल युवकों का कहना है कि ट्रैक्टर खाली था। फिर भी पुलिस ने गोली चलाई। घायल युवकों में भरतपुर निवासी देवेंद्र, मोरोली निवासी जीतू, नरेश और भगवानदास शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में पहुंच गई। तनाव बढ़ने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा, सीओ हरिराम मीणा सहित सभी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

Comments
English summary
Rajasthan: 2 sand mafias dead, 7 others injured following an exchange of fire with sand mafias in Dholpur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X