क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज ठाकरे के बेटे की शादी में बिग बी, सचिन से लेकर तमाम हस्तियों ने की शिरकत, देखिए तस्वीरें

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी में तमाम फिल्मी जगह ही हस्तियां, राजनीति के दिग्गज, खेल के मैदान के महारथियों सहित अन्य लोगों ने शिरकत की। अमित ठाकरे की शादी बचपन की दोस्त मिताली बोरुडे से हुई। शादी पारपंरिक रिति-रिवाज के साथ मुंबई में रविवार को हुआ। शादी के बाद राज ठाकरे ने की ओर से ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमे इन तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी।

बिग बी भी पहुंचे

बिग बी भी पहुंचे

जो दिग्गज फिल्मी सितारे राज ठाकरे के बेटे के रिसेप्शन में पहुंचे थे उनमे बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन, एवरग्रीन जितेंद्र पहुंचे थे। जबकि रोमांस के किंग शाहरुख खान, सलमान खान, फरहान अख्तर, आमिर खान, उर्मिला मांतोडकर ने भी शादी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। साथ ही सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर भी इस समारोह में पहुंचे थे।

तमाम नेता पहुंचे

तमाम नेता पहुंचे

वहीं राजनीतिक जगत के लोगों की बात करें तो पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, उनकी बेटी परिणिती शिंदे, पूर्व उप मुख्यमंत्री झगन भुजबल, पूर्व एडवोकेट जनरल श्रीहरि अमे, सोनाली कुलकर्णी, भाजपा के जिला मुखिया आशीष शेलर, किरन वी शांताराम सहित कई नेताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

अमित और मिताली पर सबकी नजरें

अमित और मिताली पर सबकी नजरें

राज ठाकरे और उनकी पत्नी शर्मीला ने कार्यक्रम के दौरान तमाम रिश्तेदारों का स्वागत किया। इस दौरान शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि और उनका बेटा आदित्या ठाकरे भी मौजूद थे। साथ ही चचेरे भाई जयदेव ठाकरे और उनका परिवार भी कार्यक्रम में मौजूद था। आदित्य और उनकी पत्नी मिताली का रविवार को महाराष्ट्र कि पारंपरिक वेशभूषा में विवाह हुआ था। जिसके बाद शाम को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया। रिसेप्शन में अमित ने टक्सीडो पहना जबकि उनकी पत्नी मिताली ने लाल और गुलाबी रंग का लहंगा पहना।

गडकरी भी हुए शामिल

गडकरी भी हुए शामिल

रविवार को सुबह हुई शादी के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीवी राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराषट्र की मंत्री पंकजा मुंडे सहित कई हाई प्रोफाइल नेता मौजूद थे। इसके अलावा कांग्रेस नेता अहमद पटेल, शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले और अजीत पवार भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।

सचिन तेंदुलकर पत्नी संग पहुंचे

सचिन तेंदुलकर पत्नी संग पहुंचे

क्रिकेट सचिन तेंदुलकर उनकी पत्नी अंजलि, गायिका आशा भोषले, रितेश देशमुख, भाई अमित देशमुख, रतन टाटा ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही मराठी फिल्म इंडस्ट्री के भी तमाम कलाकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि अमित ठाकरे एक कार्टूनिस्ट हैं और उनकी पत्नी मिताली के साथ उनका रिश्ता 11 दिसंबर 2017 में शुरू हुआ जब दोनों की सगाई राज ठाकरे के निवास पर हुई थी।

पहले से जानते थे अमित मिताली को

पहले से जानते थे अमित मिताली को

मिताली जाने माने डॉक्टर संजय बोरुडे की बेटी हैं। खबरों की मानें तो अमित और मिताली एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे। काफी समय तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया।

इसे भी पढ़ें- शादी को निकली 80 लोगों की बारात लेकिन पहुंचे सिर्फ 25, भारी बर्फ बारी में 6 किलोमीटर चलकर गया दूल्हा

Comments
English summary
Raj Thackeray son Amit Thackeray wedding top politicians sports star and film industry reaches.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X