क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र के जिला परिषद चुनाव में BJP के पोस्टर पर दिखे राज ठाकरे, पक रही है खिचड़ी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार के आतंकरिक कलह की खबरों के बीच एक नई सियासी जुगलबंदी ने प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। दरअसल, राज्य में कई जगहों पर स्थानीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं। इसी दौरान ऐसे पोस्ट-बैनर सामने आए हैं, जिसमें महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे भी बीजेपी के नेताओं के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। जिस तरह से शिवसेना ने राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चुनाव परिणाम आने के बाद पाला बदला है और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है, उसके बाद माना जा रहा है कि हार्ड हिंदुत्व के लिए खाली पड़ी जगह को राज ठाकरे भरने की कोशिश कर सकते हैं। (पहली तस्वीर सौजन्य: रिपब्लिक वर्ल्ड)

महाराष्ट्र में बीजेपी के पोस्टर पर राज ठाकरे

महाराष्ट्र में बीजेपी के पोस्टर पर राज ठाकरे

महाराष्ट्र में इन दिनों स्थानीय निकायों के चुनाव हो रहे हैं। इसी दौरान पालघर जिला परिषद के चुनाव में ऐसे पोस्टर सामने आए हैं, जिससे राज्य की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। खबरों के मुताबिक पालघर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बैनर लगाया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तस्वीरों के साथ एमएनएस चीफ राज ठाकरे को प्रमुखता से जगह दी गई है। इस तरह के पोस्टर-बैनर सामने आने के बाद फिलहाल इस बात की चर्चा हो रही है कि स्थानीय निकाय के चुनावों में बीजेपी और एमएनएस आपस में तालमेल कर सकती है। अगर ऐसा आधिकारिक तौर पर हो रहा है तो यह महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत बड़े बदलाव के संकेत मानी जा सकती है।

राज ठाकरे से मिले थे आशीष शेलार?

राज ठाकरे से मिले थे आशीष शेलार?

जानकारी के मुताबिक जब प्रदेश में बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन टूट गया तो भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे से मुलाकात की थी। शनिवार को भी सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें सामने आई थीं कि हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना के तेवर बदलने के बाद और कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने के बाद राज ठाकरे उसकी हार्ड हिंदुत्व की विचारधारा को अपना सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इसकी घोषणा की तारीख भी 23 जनवरी की तय की गई है। वैसे यहां ये बता देना जरूरी है कि दिसंबर में एमएनएस के नेता ने नागरिकता संशोधन कानून पर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी और नए कानून को आर्थिक मंदी से ध्यान हटाने की कोशिश बताई थी।

बीएमसी में बिगड़ेगा शिवसेना का खेल?

बीएमसी में बिगड़ेगा शिवसेना का खेल?

गौरतलब है कि जब से राठ ठाकरे ने शिवसेना छोड़कर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बनाई है उन्होंने अपने चचेरे भाई मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के परिवार से बहुत अधिक सियासी दूरी बना रखी है। विधानसभा चुनावों के दौरान तो उन्होंने शिवसेना और बीजेपी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा था।अलबत्ता पारिवारिक तौर पर दोनों भाइयों का मिलना-जुलना होता रहा है, लेकिन राजनीतिक तौर पर दोनों में पूरी तरह से छ्त्तीस का आंकड़ा है। वैसे उद्धव ठाकरे ने अपने शपथग्रहण समारोह में राज ठाकरे को बुलाया था और राज ने उसमें शिरकत भी की थी, लेकिन वह महज औपचारिकता भर रही थी। उद्धव ठाकरे के विश्वासमत के दौरान भी एमएनएस का एकमात्र विधायक तटस्थ रहा था। पिछले अक्टूबर में हुए 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी को 2.25% वोट मिले थे। ऐसे में माना जा रहा है कि फिलहाल निकाय चुनावों में भी बीजेपी-एमएनए ने गठबंधन कर लिया तो समीकरण काफी बदल सकता है। खासकर 2022 में होने वाले बीएमसी चुनाव में तो शिवसेना की जड़ें जरूर हिल सकती हैं, जो उसकी सियासत का अबतक मूल आधार रहा है।

इसे भी पढ़ें- जानिए संजय राउत को जमात-ए-इस्लामी हिंद के प्रोग्राम में जाने की सीख किसने दीइसे भी पढ़ें- जानिए संजय राउत को जमात-ए-इस्लामी हिंद के प्रोग्राम में जाने की सीख किसने दी

Comments
English summary
Raj Thackeray seen on BJP's poster in Maharashtra's Zilla Parishad election,is khichdi cooking?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X