क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज कुंद्रा केस में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को मिला नोटिस, 5 महीने थी जेल में, दावा- 'पुलिस झूठा केस बना रही है'

राज कुंद्रा केस में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को मिला नोटिस, 5 महीने थी जेल में, दावा- 'पुलिस झूठा केस बना रही है'

Google Oneindia News

मुंबई, 25 जुलाई: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत तीनों लोगों समन (नोटिस) भेजा है। इन तीनों से आज राज कुंद्रा केस में पूछताछ की जाएगी। मुंबई पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गहना वशिष्ठ सहित तीन लोगों को पोर्न फिल्म रैकेट जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए आज तलब किया है। गहना वशिष्ठ पोर्न फिल्में बनाने के मामले में इसी केस में जमानत पर बाहर हैं। गहना वशिष्ठ को फरवरी 2021 में गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और वह अब 27 जुलाई तक रिमांड पर है। इस केस में एक्ट्रेस और राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ हो रही है।

Recommended Video

Raj Kundra Pornography Case: Gehna Vashishtha सहित तीन को Mumbai Police ने भेजा समन | वनइंडिया हिंदी
गहना वशिष्ठ 5 महीने जेल में थीं, कहा- पूनम पांडे झूठी है

गहना वशिष्ठ 5 महीने जेल में थीं, कहा- पूनम पांडे झूठी है

गहना वशिष्ठ फरवरी में पोर्न केस में गिरफ्तार हुई थीं और पांच महीने जेल में रही हैं। गहना वशिष्ठ राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से उनका बचाव कर रही हैं। गहना वशिष्ठ ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने राज कुंद्रा का नाम लेने के लिए उनपर दबाव डाला था। गहना वशिष्ठ ने यह भी दावा किया था कि शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे राज कुंद्रा पर गलत और झूठा इल्जाम लगा रही हैं।

गहना वशिष्ठ का दावा- बिना सबूत के पुलिस ने किया था गिरफ्तार

गहना वशिष्ठ का दावा- बिना सबूत के पुलिस ने किया था गिरफ्तार

एक इंटरव्यू में गहना वशिष्ठ ने दावा किया था कि उन्हें बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया गया था और जबरन पोर्न फिल्म से जुड़ने का आरोप लगाया था। गहना वशिष्ठ का कहना था कि उन्हें अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में नहीं पता था क्योंकि रिमांड आवेदन और अन्य दस्तावेज मराठी में थे। गहना ने कहा था, 'पुलिस ने मुझे झूठे केस में बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया था। मुझे अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि क्योंकि रिमांड कॉपी और अन्य कागज मराठी में थे, एक ऐसी भाषा जिसे में, जिसे मैं नहीं समझ सकती हूं।'

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा ने लॉकडाउन में दिया था बिजनेस आइडिया, 'कोई भी काम हो, लोगों के मोबाइल पर कीजिए फोकस'ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा ने लॉकडाउन में दिया था बिजनेस आइडिया, 'कोई भी काम हो, लोगों के मोबाइल पर कीजिए फोकस'

राज कुंद्रा का नाम लेने के लिए पुलिस ने डाला था दबाव: गहना वशिष्ठ

राज कुंद्रा का नाम लेने के लिए पुलिस ने डाला था दबाव: गहना वशिष्ठ

गहना वशिष्ठ ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसे राज कुंद्रा का नाम लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश की थी। गहना ने अपने इंटरव्यू मं कहा था, "वे (पुलिस) कहते रहे, 'आप राज कुंद्रा का नाम लो, आपको छोड़ देंगे। मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।"

गहना ने दावा किया कि पुलिस ने उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए दूसरों पर दबाव डाला और उसने 'पांच महीने जेल में उस अपराध के लिए बिताए जो उसने (उसने) नहीं किया था।

मुझपर और राज कुंद्रा पर लगाया गया आरोप बेसलेस है:गहना

मुझपर और राज कुंद्रा पर लगाया गया आरोप बेसलेस है:गहना

गहना ने कहा है कि उनके ऊपर और राज कुंद्रा पर जो भी पोर्न केस को लेकर आरोप लगाए गए हैं, सब बेसलेस हैं। उनका कोई सबूत नहीं है। गहना ने कहा है, ''राज कुंद्रा का बिजनेस भारत से बाहर चल रहा है। हॉटशॉट्स उनका ऐप था। आर्म्सप्राइम उनकी कंपनी थी, जिसने शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे, मेरे और अन्य लोगों के लिए ऐप बनाए थे। सभी लड़कियां जो आरोप लगा रही हैं कि उन्हें इसमें धकेला गया, खासकर शर्लिन और पूनम, झूठ बोल रही हैं।''

'पूनम पांडे खुद ना फंस जाए, इसलिए राज कुंद्रा का नाम लिया'

'पूनम पांडे खुद ना फंस जाए, इसलिए राज कुंद्रा का नाम लिया'

गहना ने पूनम पांडे पर आरोप लगाते हुए कहा, ''पूनम सालों से न्यूड वीडियो करती आ रही हैं। उनके पति और उन्होंने कई वीडियो पर काम किया है। पूनम के अपने ऐप का आज आर्म्सप्राइम से कोई लेना-देना नहीं है। वे जो कुछ भी बनाते हैं उसका राज से कोई लेना-देना नहीं है। उन सभी को इस मामले में उलझने का डर था और इसलिए उन्होंने राज कुंद्रा का नाम लिया।''

Comments
English summary
Raj Kundra case: Crime Branch summons actress Gehana Vasisth including three for questioning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X