क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#rajbabbar: दो बीवियां, 3 बच्चे और 3 पार्टी, ऐसी है अभिनेता से नेता बने राज बब्बर की लाइफ

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, हालांकि, उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। गौरतलब है कि राज बब्बर को साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। राज बब्बर के यूं इस्तीफा देने के कारण एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों मे उनके नाम की चर्चा होने लगी है। तो चलिए एक नजर राज बब्बर के निजी जीवन और उनके अब तक के राजनीतिक सफर पर डाल लेते हैं।

राज बब्बर का यूपी से जन्म का रिश्ता है

राज बब्बर का यूपी से जन्म का रिश्ता है

राज बब्बर का यूपी से जन्म का रिश्ता है, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के टूण्डला में 23 जून 1952 को एक हिंदू परिवार में हुआ था। इनके दो भाई और चार बहनें हैं, जिसमें से यह सबसे बड़े हैं , राज ने अपने जीवन में दो शादी की थी , उन्होंने पहली शादी 1975 में मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और फिल्म निर्देशक नादिरा बब्बर से की थी जबकि दूसरी शादी 1986 में मशहूर अभिनेत्री स्मिता पाटिल से की थी।

आर्य बब्बर, जूही बब्बर और प्रतीक बब्बर

आर्य बब्बर, जूही बब्बर और प्रतीक बब्बर

इनके आर्य बब्बर, जूही बब्बर और प्रतीक बब्बर तीन बच्चे हैं। जिसमें से आर्य और जूही नादिरा के बच्चे हैं, जबकि प्रतीक स्मिता पाटिल का बेटा है। जूही , आर्य और प्रतीक बब्बर तीनों ने ही फिल्मों में काम किया है। जूही और आर्य तो फिल्मों में कुछ कर नहीं पाए, हां प्रतीक बब्बर ने जरूर कुछ फिल्मों से अपने आप को एक सधा हुआ अभिनेता साबित किया है, हालांकि अभी भी वो संघर्ष कर रहे हैं। जूही ने भी दो शादी की है, उनकी पहली शादी 2007 में फिल्म निर्देशक और लेखक बिजॉय नाम्बियार से हुई जो कि महज दो साल ही चल सकी, इसके बाद जूही ने टीवी के मशहूर एक्टर अनूप सोनी से 2011 में शादी की थी।

शिक्षा

शिक्षा

राज बब्बर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आगरा के फैज-ए-आम स्कूल से की और ग्रेजुएशन आगरा कॉलेज से किया। इसके बाद इन्होंने 1975 में दिल्ली आकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया था।

फिल्मी करियर

फिल्मी करियर

राज बब्बर ने फिल्म 1977 में 'किस्सा कुर्सी का' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान 1980 में चोपड़ा प्रोडक्शन की फिल्म 'इंसाफ का तराजू' से मिली थी। इसमें इन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। राज बब्बर ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया जिसमें पंजाबी और बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं।

 पहले जनता-दल, फिर सपा और अब कांग्रेस

पहले जनता-दल, फिर सपा और अब कांग्रेस

इसके बाद 1989 में जनता दल से जुड़कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। इसके कुछ वर्षों बाद वह समाजवादी पार्टी से जुड़े और तीन बार सांसद चुने गए। 2006 में राज बब्बर को समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया था। इसके दो साल बाद 2008 में इन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया और 2009 में चौथी बार चुनाव लड़ा और जीते। 2014 में राज बब्बर ने गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें वह बीजेपी नेता वी के सिंह से चुनाव हार गए थे।

Read Also: तो इसलिए राज बब्बर ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया है इस्तीफा? Read Also: तो इसलिए राज बब्बर ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया है इस्तीफा?

Comments
English summary
UP Congress chief Raj Babbar announced his resignation late on Tuesday. here is his profile.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X