क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा नेता सुमित्रा महाजन बोलीं- जरूरी मुद्दे कांग्रेस नेताओं के जरिए उठाती थी

Google Oneindia News

Recommended Video

Took help of Congress MLAs to raise Indore issues says Sumitra Mahajan । वनइंडिया हिंदी

इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर से सांसद रहीं भाजपा नेता सुमित्रा महाजान ने अपनी ही सरकार पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा शासनकाल के दौरान वह कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं से संपर्क करती थीं। वह खुद से कुछ कहने की जगह कांग्रेसी नेताओं का सहारा लेती थीं। उन्होंने कहा कि जब हम इंदौर का विकास करने निकलते हैं तो पार्टी पॉलिटिक्स नहीं करते हैं। हम केवल अपने शहर का भला सोचते हैं।

इंदौर से 8 बार सांसद रहीं

इंदौर से 8 बार सांसद रहीं

सुमित्रा इंदौर से 8 बार सांसद रही हैं। उनकी ही पार्टी उस वक्त राज्य की सत्ता संभाल रही थीं। यही वजह है कि वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुद से कुछ नहीं कह सकती थीं। राज्य में 15 सालों तक भाजपा की ही सरकार रही है, लेकिन बीते साल विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार नसीब हुई थी। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेताओं से कहती थीं कि 'बस इस विषय को उठाओ, मैं ऊपर तक बात करूंगी 'शिवराज' से बात करूंगी।'

अहम मुद्दों पर चुप रहीं

अहम मुद्दों पर चुप रहीं

भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल रही हैं कि वह अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल नहीं सकती थीं। वह कहती हैं, 'जब मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली भाजपा सत्ता में थी, तब अहम मुद्दों को लेकर मैं चुप रहती थी क्योंकि यह मेरी ही पार्टी (भाजपा) की सरकार थी। मुझे ऐसा लगता था कि इंदौर की जनता के हित के लिए कुछ मुद्दों को उठाना चाहिए तो मैं कांग्रेस के नेताओं का सहारा लेती थी।'

राज्यपाल भी थे मौजूद

राज्यपाल भी थे मौजूद

मध्य प्रदेश के राज्यपाल की मौजूदगी में सुमित्रा महाजन ने कहा, 'मेरी सरकार के खिलाफ मैं नहीं बोल सकती थी। कोई बात उठाने के लिए मैं जीतू पटवारी और तुलसी सिलावट को धीरे से कहती थी कि तुम करो कुछ।' उन्होंने ये बात रविवार को शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के घर में एक संवाद के कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस दौरान यहां मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, जीतू पटवारी और मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे।

मुस्लिम पक्ष ने वकील राजीव धवन को केस से हटाया, फेसबुक पोस्ट में कही ये बातमुस्लिम पक्ष ने वकील राजीव धवन को केस से हटाया, फेसबुक पोस्ट में कही ये बात

Comments
English summary
raised important issues with the help of congress leaders said former Lok Sabha speaker and ex-Indore BJP MP sumitra mahajan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X