क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में अगले तीन दिन बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी Good News

उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों ने भले ही इस साल मानसून की झमाझम देखी हो, लेकिन उत्तर-पश्चिमी भारत बारिश के नजरिए से मायूस रहा है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक देश के उत्तर पश्चिमी भाग में इस साल 16 फीसदी कम बारिश हुई है। देश की राजधानी दिल्ली भी इस बार अच्छी बारिश से दूर रही और यहां 1 जून तक महज 467 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 18 फीसदी कम है। वहीं, सितंबर के इन 21 दिनों में दिल्ली में 40 मिमि से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि अब मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए दिल्ली, समेत चंडीगढ़ और हरियाणा को लेकर एक अच्छी खबर दी है।

दिल्ली, चंड़ीगढ़, हरियाणा येलो अलर्ट पर

दिल्ली, चंड़ीगढ़, हरियाणा येलो अलर्ट पर

'द वेदर चैनल' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते मध्य भारत पर एक कम दबाव का सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते उत्तर-पश्चिमी हिस्से के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के आसार बनते देख मौसम विभाग ने दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा को अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट पर रखा है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से लेकर गुरुवार तक यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

मंगलवार से दिल्ली में बारिश के आसार

मंगलवार से दिल्ली में बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल उत्तरी तटीय ओडिशा के ऊपर यह कम दबाव वाला सिस्टम बना हुआ है, जिसके अगले तीन दिनों में देश के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम भाग की ओर बढ़ने की संभावना है। मंगलवार को इस सिस्टम के दिल्ली पहुंचते ही राजधानी और आस-पास के इलाकों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार जताए गए हैं। इसके बाद गुरुवार तक इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी।

Recommended Video

India Weather: Kerala,Odisha, Pune में झमाझम बारिश, इन राज्यों में Red Alert | वनइंडिया हिंदी
गर्मी से राहत दिलाएगी बारिश

गर्मी से राहत दिलाएगी बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा में भी मंगलवार से गुरुवार के बीच बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं, दिल्ली स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार यूपी के कई इलाकों में भी मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में लोग उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले तीन दिन लोगों को इस गर्मी से राहत मिल सकती है।

हवा की क्वालिटी में भी होगा सुधार

हवा की क्वालिटी में भी होगा सुधार

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से गुरुवार को तापमान 35 डिग्री से नीचे रह सकता है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में इस हफ्ते प्रदूषण भी मध्यम स्तर पर रहा है। सोमवार को भिवाड़ी में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब रही और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 240 दर्ज किया गया। हालांकि दिल्ली में AQI 142 के स्तर पर ही रहा। माना जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार आ सकता है।

ये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला की JJP में फूट, दो विधायक विरोध प्रदर्शन में हुए शामिलये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला की JJP में फूट, दो विधायक विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल

Comments
English summary
Rains In Delhi, Chandigarh And Haryana For Next Three days, IMD Gives Good News.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X