क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Monsoon की बारिश में आई 43% की कमी, जानिए आपके शहर में कब पहुंच रहा है मॉनसून

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'लू' के थपेड़ों से बुरी तरह से परेशान लोगों को बस अब आस मॉनसून की है, वो दिन-रात इंद्रदेवता से बरसने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि देशभर में कुल मिलाकर मॉनसून की बारिश में 43 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। विभाग ने कहा कि चक्रवात 'वायु' के कमजोर पड़ने के कारण मॉनसून उत्तर भारत में दो-तीन दिन में दस्तक दे सकता है।

बारिश में आई कमी

बारिश में आई कमी

सेंट्रल डिवीजन के मुताबिक मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 59 फीसदी की बारिश में कमी दर्ज की गई जबकि पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में वर्षा में 47 फीसदी की कमी दर्ज की गई। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में यह कमी क्रमशः 75 और 72 फीसदी रही है।

यह पढ़ें: बिहार में पिछले 24 घंटे में 'लू' लगने से 48 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती यह पढ़ें: बिहार में पिछले 24 घंटे में 'लू' लगने से 48 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

जानिए कब और कहां पहुंचेगा मॉनसून

जानिए कब और कहां पहुंचेगा मॉनसून

  • महाराष्ट्र में उम्मीद है कि मॉनसून 20 जून के आस-पास पहुंचेगा।
  • तेलंगाना में 20 और आंध्र में 18 जून को पहुंचेगा मॉनसून।
  • मध्य प्रदेश में अगले दो-तीन दिन में मॉनसून पहुंचने की आशंका है।
  • 22 जून तक राजस्थान में दस्तक दे सकता है.जब कि एक जुलाई तक मानसून पूरे राज्य को कवर कर लेगा।
  • बिहार में मॉनसून के अब 25 जून तक प्रवेश के आसार हैं।
  • उत्तर प्रदेश में मॉनसून 29-30 जून के आस-पास पहुंचेगा।
  • जुलाई में मॉनसून 1 जुलाई को पहुंच सकता है।

बिहार-यूपी-राजस्थान में 'लू' का प्रकोप

बिहार-यूपी-राजस्थान में 'लू' का प्रकोप

बिहार-यूपी-राजस्थान में 'लू' का प्रकोप फैला हुआ है, यहां लू की गंभीर स्थिति है, यदि किसी क्षेत्र में तापमान लगातार दो दिन 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहे तो वहां 'लू' की स्थिति घोषित कर दी जाती है। यदि पारा 47 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला जाए तो 'लू की गंभीर स्थिति' बन जाती है। इन दोनों राज्यों में लू का यही हाल है, अकेले बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 48 लोग मौत के शिकार हो गए।

खुद का रखें ख्याल

खुद का रखें ख्याल

  • गर्मी में ज्यादा भारी और बासी भोजन न करें।
  • गर्मी में जब भी घर से निकले कुछ खाकर और पानी पीकर ही निकलें, खाली पेट ना निकलें।
  • पानी के का सेवन 4 से 5 लीटर रोजाना करें। बाजारू ठंडी चीजें नहीं बल्कि घर की बनी ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए।
  • आम का पना, खस, चंदन, गुलाब, फालसा, संतरा का सरबत ,सत्तू, दही की लस्सी, मट्ठा ,गुलकंद का सेवन करना चाहिए।
  • हरि और ताजी सब्जियों का सेवन करना चाहिए।
  • सफेद प्याज का सेवन तथा बाहर निकलते समय प्याज रखना चाहिए।
  • सूती कपड़ों को पहनकर बाहर निकलें। सिर हमेशा कपड़े से बांधकर निकलें।
  • आंखों को धूप से बचाने के लिए चश्मा पहनकर बाहर निकलें।
  • बाहर की चीजों को खाने से परहेज करें।

यह पढ़ें: आज भारत के इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका, बिजली भी चमकेगीयह पढ़ें: आज भारत के इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका, बिजली भी चमकेगी

Comments
English summary
The overall monsoon deficiency in the country has reached 43% due to its sluggish pace says IMD, Know When The Monsoon Will Arrive In Your City, Here is list.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X