क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली-NCR में बारिश की आशंका, मिलेगी प्रदूषण से राहत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रदूषण की मार सह रही दिल्ली को आज राहत मिल सकती है क्योंकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में आज शाम तक बारिश हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो स्मोग की आग में झुलस रही राजधानी के लिए ये बहुत बड़ी राहत की बात होगी। Head, Environment and Research Centre, IMD के डॉक्टर वीके सोनी ने मीडिया से बात करते हुए रविवार को बताया कि आज दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आज बारिश हो सकती है, जिससे वायु गुणवक्ता सुधरने की उम्मीद है।

दिल्ली-NCR में शाम तक हो सकती है बारिश: IMD

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण चरम स्तर पर पहुंच गया है, पटाखा बैन होने के बावजूद कल दिवाली के दिन दिल्लीवासियों ने जमकर आतिशबाजी की है, जिसकी वजह से आज दिल्ली में स्मोग की गहरी चादर छाई हुई है, आज दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 999 के पार पहुंच गया। वहीं कई इलाकों में स्थिति इससे भी ज्यादा खराब रही है। आज कई इलाकों में 900 के पार हो गया है। दिल्ली के अशोक विहार में स्थित सत्यवती कॉलेज के पास AQI 999 था। जहांगीरपुरी, रोहिणी, सोनिया विहार, वजीरपुर, पंजाबी बाग, आरके पूरम इलाके में AQI 900 के पार रहा, जो कि अत्यधिक चिंता का विषय है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आशंका

Recommended Video

Diwali 2020: Delhi-NCR में जमकर हुई आतिशबाजी, बढ़ा प्रदूषण | वनइंडिया हिंदी

स्काईमेट वेदर ने भी आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आशंका व्यक्त की है, आज सुबह की सैर करने वालों ने कहा कि प्रदूषण के कारण उन्हें सांस लेने दिक्कत हो रही है साथ ही उन्हें आंखों में जलन और चुभन भी महसूस हो रही है, स्मोग की वजह से मार्निंग वॉक अब कम लोग आ रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना से जंग लड़ रही दिल्ली के लिए प्रदूष बहत बड़ा सिरदर्द बना हुआ है, इस वक्त दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है ऐसे में गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण दिल्ली के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

वायु प्रदूषण से कोरोना का खतरा बढ़ा

एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए वायु प्रदूषण जानलेवा साबित हो रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से हुई करीब 15 प्रतिशत मौतों का संबंध लंबे समय तक वायु प्रदूषण वाले माहौल में रहना बताया गया है। वहीं आईसीएमआर के प्रमुख बलराम भार्गव ने कहा कि, कोविड के कारण हो रही मौतों में प्रदूषण भी बड़ी भूमिका निभा रहा है इसलिए प्रदूषण पर लगाम बहुत जरूरी है।

यह पढ़ें:दिवाली पर दिल्ली NCR में रातभर जमकर आतिशबाजी, कई इलाकों में AQI पहुंचा 999 के पारयह पढ़ें:दिवाली पर दिल्ली NCR में रातभर जमकर आतिशबाजी, कई इलाकों में AQI पहुंचा 999 के पार

Comments
English summary
There are chances of drizzle and rain today in Delhi NCR, Punjab, Haryana and Uttar Pradesh. Air quality in Delhi will improve due to wind and rain: Dr VK Soni, Head, Environment and Research Centre, IMD
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X