क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में सर्दी का कहर, कश्मीर-हिमाचल में बिछी बर्फ की चादर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में सर्दी जोरों पर है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है। इस बारिश के चलते राजधानी के कई इलाकों तापमान गिरा है। डलहौजी और मनाली में ये शून्य से नीचे 1.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गिरा है। इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस और कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार के बार से पारा थोड़ा ऊपर उठेगा और हालातों में सुधार हो गया। हालांकि इस बीच बारिश ने ठंड को और अधिक बढ़ा दिया।

rain in delhi, snow all over kashmir and himachal

इससे पहले मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी ऊंचे इलाकों में स्नोफाल जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार श्रीनगर में बीती रात न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री नीचे पहुंच गया । साथ ही दक्षिण कश्मीर में काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि उसके पास काकेरनाग कस्बे में तापामान 0.3 तक दर्ज किया गया है। वहीं उत्तरी कश्मीर बीती रात तापमान गिरकर शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि पहलगाम पर्यटन स्थल में तापमान शून्य से 0.2 तक आ पहुंचा। तेज सर्दी के कारण कोहरे की स्थिति भी बनी हुई है।

कोहरे के चलते यातयात पर बुरा असर पड़ा है। सड़क और रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि दिल्ली पहुंचने वाली कुल 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं अधिकतर फ्लाइट भी कोहरे के चलते देरी से चल रही हैं। इसके अलावा दिल्ली के रैन बसेरे भी भरे पड़े हैं। फिर भी ठंड से मरने वालों का तादाद मानो रोजाना बढ़ रही है। मरने वाले लोगों में अधिकतर वो हैं जो बाहर से मजदूरी करने के लिए दिल्ली आए हुए हैं और सड़क किनारें सोकर रातें काटते हैं।

यह भी पढ़ें- LIVE: दिल्ली-एनसीआर में बारिश रुकी, कई जगह सड़कों पर भरा पानी

Comments
English summary
rain in delhi, snow all over kashmir and himachal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X