क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली समेत यूपी के इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में झमाझम बारिश का अलर्ट

दिल्ली समेत यूपी के इन इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दक्षिण और उत्तर पूर्वी राज्यों के बाद मॉनसून ने अब आगे बढ़ते हुए देश के पश्चिम और केंद्रीय राज्यों में दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश के बाद मॉनसून एक्सप्रेस उत्तर भारत की ओर बढ़ चली है। मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के पहले सप्ताह तक मॉनसून उत्तर भारत के सभी राज्यों में पहुंच जाएगा। यानी झुलसाती गर्मी से राहत के लिए दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को अभी एक हफ्ते और गर्मी से जूझना होगा। इस बीच मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर ने दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत पंजाब के कई इलाकों में अगले कुछ घंटो में बारिश और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है।

अगले 4 से 5 घंटों के भीतर बिगड़ेगा मौसम

अगले 4 से 5 घंटों के भीतर बिगड़ेगा मौसम

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 4 से 5 घंटों के भीतर दिल्ली समेत फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, यूपी के आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत और रामपुर में अगले 6 से 7 घंटों के भीतर झमाझम बारिश हो सकती है। यूपी और दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब के अमृतसर, बरनाला, भठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मनसा, मोगा, मुक्तसर, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, संगरूर और तरनतारन में भी अगले 4 से 6 घंटों के भीतर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- केदारनाथ में तबाही मचाने वाली झील फिर पानी से भरी, घाटी पर मंडराया नया खतराये भी पढ़ें- केदारनाथ में तबाही मचाने वाली झील फिर पानी से भरी, घाटी पर मंडराया नया खतरा

मॉनसून धीमी गति से बढ़ रहा आगे

मॉनसून धीमी गति से बढ़ रहा आगे

गौरतलब है कि इस साल मॉनसून दक्षिण भारत में लेट पहुंचने के बाद बाकी हिस्सों में भी काफी लेट चल रहा है। गर्मी के साथ-साथ भूजल स्तर गिरने से पानी का संकट झेल रहे कई राज्य मॉनसून के इंतजार में बैठे हैं। कुछ राज्यों में तो लोगों को पीने के पानी के लिए भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आमतौर पर मॉनसून इन दिनों देश के ज्यादातर हिस्सों में सक्रिय हो जाता है लेकिन इस बार मानसून अभी तक वो रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। अरब सागर में उठने वाले चक्रवात 'वायु' ने मॉनसून की गति का काफी हद तक प्रभावित किया है। 'वायु' के कारण मॉनसूनी बादल बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। पिछले 12 सालों में ऐसा पहली बार है जब मॉनसून इतनी मंद गति से आगे बढ़ रहा है। मॉनसून की इस धीमी चाल ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की चिंता को भी बढ़ा दिया है।

24 घंटों के भीतर मध्य प्रदेश में भी बारिश

24 घंटों के भीतर मध्य प्रदेश में भी बारिश

दिल्ली में हालांकि पिछले दो दिनों से हवाएं चलने के कारण लोगों को झुलसाती गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन मॉनसून के लिए अभी लोगों को और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में 1 या 2 जुलाई तक ही मॉनसून पहुंचने के आसार हैं। वहीं, उत्तराखंड के भी कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बारिश से सूरज की तपिश झेल रहे पहाड़ों को फिलहाल राहत मिली है। बताया जा रहा है कि अभी यह बारिश 1-2 दिन और जारी रह सकती है। मध्य प्रदेश के भी ज्यादातर इलाकों में अगले 24 घंटों के भीतर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- यहां आफत बना मॉनसून, मौत के मुंह में फंसे 427 लोगों को बचाया गयाये भी पढ़ें- यहां आफत बना मॉनसून, मौत के मुंह में फंसे 427 लोगों को बचाया गया

Comments
English summary
Rain And Gusty Winds Alert For Delhi NCR Uttar Pradesh And Punjab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X