क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे की खाली सीटें अब दिखेंगी ऑनलाइन, आप चुन पाएंगे अपनी पसंदीदा सीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एयरलाइंस की तरह ही अब भारतीय रेलवे ने भी अपने यात्रियों के लिए खास व्यवस्था की शुरूआत की है। रेलवे ने यात्रियों को किसी विशेष ट्रेन की बुकिंग के दौरान सीटों की स्थिति देखने के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट के प्रदर्शन की सुविधा दी है। इसका फायदा ये होगा कि रेल यात्रियों को टिकट बुक करते समय सीटों के बारे में पहले ही खाली सीट की जानकारी रहेगी। रेलवे की इस पहल से यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन के कोच और बर्थ का ऑनलाइन चयन कर पाएंगे।

एयरलाइंस की तर्ज पर रेलवे में खास सुविधा

एयरलाइंस की तर्ज पर रेलवे में खास सुविधा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा, "अब रेलवे में आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगे जिससे उपभोक्ता को ट्रेन में खाली सीट की जानकारी मिल सकेगी, इससे वो टिकट बुकिंग में इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। यह प्रणाली अब रेलवे नेटवर्क पर सभी ट्रेनों में उपलब्ध है।" उन्होंने आगे कहा कि इस सुविधा के जरिए ट्रेनों में एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच में खाली होने वाली सीटें भी दिखाई देंगी, जिसका इस्तेमाल रेलयात्री बिजनेस रूल के जरिए सीट की बुकिंग में कर सकेंगे।

पीयूष गोयल ने दी जानकारी

पीयूष गोयल ने दी जानकारी

पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे की ये सुविधा वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल संस्करण में भी उपलब्ध है। ये व्यवस्था रेलवे रिजर्वेशन की पूरी प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बना देगा। यह किसी एयरलाइन में टिकट बुक करने की तरह ही है। एयरलाइन की तरह ही भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर भी सीट को अलग-अलग रंगों के साथ बैठने की जगह नजर आएगी, इसमें खाली और आंशिक रूप से बुक की गई सीटें भी शामिल हैं।

यात्रियों को टिकट बुकिंग में मिलेगा बड़ा फायदा

यात्रियों को टिकट बुकिंग में मिलेगा बड़ा फायदा

इस प्रणाली में भारतीय रेलवे आरक्षित ट्रेनों में इस्तेमाल नौ क्लासेस के कोच लेआउट को प्रदर्शित करेगी और 120 से अधिक विभिन्न कोच लेआउट को शामिल किया गया है। यह सुविधा ट्रेन के पहले चार्ट के अनुसार वर्ग-वार और कोच-वार पूरी तरह से खाली बर्थ उपलब्धता जानकारी प्रदर्शित करेगी। ट्रेन के प्रस्थान के लिए पहले चार्ट को चार घंटे पहले तैयार किया जाता है।

Comments
English summary
Railways starts displaying reservation charts, vacant seats online
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X