क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे ने इस प्रीमियम ट्रेन का फ्लेक्सी किराया हटाया, तत्काल टिकट के भी कम किए दाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली- भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बहुत बड़ी राहत दी है। रेलवे ने हमसफर ट्रेन का फ्लेक्सी किराया हटाने का फैसला किया है। यही नहीं रेलवे के मुताबिक अब इन प्रीमियम ट्रेनों में स्लीपर क्लास के कोच लगाने का भी निर्णय लिया गया है। रेलवे के इस फैसले का असर हमसफर की 35 जोड़ी ट्रेनों के किराये पर पड़ेगा और इसमें यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। यही नहीं अब हमसफर ट्रेनों में एसी-3 कोच के अलावा स्लीपर क्लास की बोगियां भी जरूरत के हिसाब से लगाई जाएंगी। शुक्रवार को आनंद विहार दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत भी कर दी गई है।

हमसफर के यात्रियों को बड़ी राहत

हमसफर के यात्रियों को बड़ी राहत

रेलवे ने कुछ हफ्ते पहले ही शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर और इंटरसिटी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसदी तक की रियात देने की घोषणा की थी। उसके बाद अब हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी किराया हटाने का ऐलान रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की तरह है। रेलवे के इस फैसले के बाद हमसफर ट्रेनों का बेस-किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के बेस-किराए का 1.15 गुना ही रह जाएगा। गौरतलब है कि अभी रेलवे में कुल 13,452 ट्रेनों में सिर्फ 141 ट्रेनों में ही फ्लेक्सी किराया लागू होता है।

तत्काल का किराया भी घटाया

तत्काल का किराया भी घटाया

भारतीय रेलवे ने हमसफर ट्रेनों के तत्काल किराए में भी कटौती करने का फैसला किया है। अब इन ट्रेनों के तत्काल टिकट की कीमत मूल भाड़े के सिर्फ 1.3 गुनी होगी। जबकि अबतक इसके लिए 1.5 गुना किराया वसूला जाता था। इस फैसले के बाद हमसफर ट्रेनों के तत्काल टिकट की कीमत घटकर उतनी ही रह गई है, जितनी दूसरी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की है (हमसफर बेस किराया+साधारण तत्काल चार्ज)।

हमसफर में स्लीपर कोच भी लगेंगे

हमसफर में स्लीपर कोच भी लगेंगे

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में जरूरी बदलाव किए जाने के बाद यात्रियों को नए दर के हिसाब से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। जबकि, रेलवे ने अब हमसफर ट्रेनों में स्लीपर क्लास की बोगियां लगाने की घोषणा करके उन यात्रियों को भी राहत दी है, जो अब तक इन ट्रेनों में सफर नहीं कर पाते थे। गौरतलब है कि अभी हमसफर ट्रेनों में सिर्फ एसी-3 कोच लगे होते हैं। शुक्रवार को आनंद विहार-इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस में चार स्लीपर कोच लगाकर इस बदलाव की शुरुआत भी कर दी गई है। इस बीच जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय दूरंतो एक्सप्रेस को हमसफर एक्सप्रेस से रिप्लेस करने जा रहा है। इलाहाबाद से दिल्ली जाने के लिए अब तक तीन दिन रविवार, मंगलवार और गुरुवार को यात्रियों को जहां दूरंतो एक्सप्रेस की सुविधा मिलती थी। अब तक सोमवार, बुधवार और शनिवार को हमसफर ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिल रही है। रेल मंत्रालय ने दूरंतो का संचालन बंद कर उसके बदले हमसफर एक्सप्रेस को चलाने का फैसला लिया है। दूरंतो ट्रेन की शुरुआत ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते हुए की गई थी।

<strong>इसे भी पढ़ें- Ola-Uber कैब में सफर करने वालों को झटका, किराए में तीन गुना बढ़ोतरी की तैयारी</strong>इसे भी पढ़ें- Ola-Uber कैब में सफर करने वालों को झटका, किराए में तीन गुना बढ़ोतरी की तैयारी

Comments
English summary
Railways removed flexi fare from Humsafar trains, reduced price of Tatkal tickets also
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X