क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर में चलेगी शीशे से बनी ट्रेन, खूबसूरत होगा घाटी का सफर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कश्मीर घूमने के लिए जाने वाले पर्यटकों को बहुत ही जल्दी खूबसूरत तोहफा मिलने जा रहा है। घाटी का खूबसूरत नजारा वो ग्लास से बने ट्रेन में सफर करते हुए देख सकेंगे। शीशे के गुंबद वाले रेल कोच जल्द ही पटरियों पर उतरेंगे और फिर यहां सफर का मजा और बेहतरीन हो जाएगा। दरअसल महीनों से कश्मीर के बडगाम रेलवे स्टेशन पर खड़े शीशे से बनी ये कोच तैयार खड़ी हैं, लेकिन उसे परिचालन में शामिल नहीं किया जा रहा है।

 Railways glass-top coach in Kashmir all dressed up and nowhere to go

इसके पीछे की वजह रेलवे ने बताई बताया कि शीशे के कोच के परिचालन के लिए कश्मीर में अभी हालात उपयुक्त नहीं है। उन्हें घाटी में हालात सामान्य होने का इंतजार जा है, जिसके बाद इ स कोच को परिचालन में शामिल किया जाएगा।

क्या है खास?

40 सीटों वाले इस शीशे के गुंबद वाले कोच को चेन्नई के इंटिग्रल कोच फैक्टरी में तैयार किया गया है। इस चोक को बनाने में लगभग 4 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस वातानुकूलित कोचों में लंबे शीशे की खिड़कियां और छत बनी हैं। पूरा कोच एसी है। इसमें घुमावदार सीटें लगी है। इस कोच में बैठकर आप बनीहाल और बारामूला के बीच 135 किलोमीटर के सफर के घाटी की मनोरम सुंदरता को देख सकेंगे। वहीं सीटों के साथ यात्रियों के खाने के लिए ट्रे लगाए गए हैं। यात्रा के दौरान रेलयात्री के ऑर्डर पर उनको हल्का भोजन मुहैया करवाए जाने की व्यवस्था है।

ट्रेन में बैठे-बैठे निहारे घाटी की खूबसूरती

इसी साल अप्रैल में इस ग्लास टॉप कोच ने बनीहाल से बडगाम तक का सफर किया, जिसके बाद इसे बडगाम में रखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से इस कोच को परिचालन में लाया जाएगा। इस कोच के परिचालन में आने के बाद लोग ट्रेन में सफर के दौरान घाटी की खूबसूरती को निहार सकेंगे। आपको बता दें कि इस कोच के जरिए घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देना है।

<strong>पढ़ें- 18 और 19 अगस्त को बंद रहेगी रेलवे की ये सुविधाएं, ऑनलाइन टिकट बुकिंग में होगी परेशानी</strong>पढ़ें- 18 और 19 अगस्त को बंद रहेगी रेलवे की ये सुविधाएं, ऑनलाइन टिकट बुकिंग में होगी परेशानी

Comments
English summary
Awaiting the return of normalcy as well as tourists in the Kashmir Valley, an indigenously-built vistadome (glass-top) railway coach, though ready to run, has been docked at Badgam station for months.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X