क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे का बड़ा फैसला, आज से रिजर्वेशन काउंटर और एजेंट से बुक करा सकेंगे टिकट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सरकार द्वारा 200 ट्रेनें चलाने की घोषणा के एक दिन बाद रेल मंत्रालय ने गुरुवार को देश के चुनिंदा स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर खोलने और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और एजेंटों के माध्यम से बुकिंग की अनुमति दी है। हालांकि शुरू में कुछ स्टेशन पर ही यह सुविधा उपलब्ध होगी, जहां यात्री आरक्षित टिकट कटा सकते हैं। ये बुकिंग काउंटर और सीएससी 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं।

Recommended Video

Indian Railways: 1 June से 200 New Train, Post Office में मिलेगा Railway Ticket | वनइंडिया हिंदी
चुनिंदा स्टेशनों पर आज से रिजर्वेशन काउंटर भी खोलेगा रेलवे

चुनिंदा स्टेशनों पर आज से रिजर्वेशन काउंटर भी खोलेगा रेलवे

रेलवे की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, 22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि रेलवे शुक्रवार से टिकट एजेटों के जरिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से टिकटों के आरक्षण की भी अनुमति देगा। आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय रेलवे को हिदायत दी गई है कि वे स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश दें।

एजेंट भी बुक कर सकेंगे टिकट

रेलवे ने अपने प्रेस नोट में कहा कि, आरक्षित टिकट की बुकिंग और कैंसिलेशन की सुविधा पोस्ट ऑफिस और यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंस रखने एजेंटों को भी दी गई है। इसके अलावा जो आईआरसीटीसी के आधिकारिक एजेंट हैं, रेलवे परिसर में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम और कॉमन सर्विस सेंटर्स को भी ऑफलाइन टिकट बुक करने का अधिकार दिया गया है। वहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे की तरफ से कहा गया है कि उसके नियम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं है। राज्यों की अपील पर वर्तमान में जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी।

ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से बहाल होगी

ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से बहाल होगी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देशभर के करीब 1.7 लाख 'कॉमन सर्विस सेंटरों' पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से बहाल होगी। ये सुविधा दूरदराज के स्थानों पर उपलब्ध रहेगी जहां कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता कम है या बिल्कुल नहीं है। हमें भारत को सामान्य स्थिति की ओर ले जाना है। हम उन स्टेशनों की पहचान करने का प्रोटोकॉल बना रहे हैं जहां काउंटरों को खोला जा सकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि काउंटरों पर टिकट बुक कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित न हों इसलिए हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और इसके लिए प्रोटोकॉल बना रहे हैं।

क्या ट्रेन की तरह हवाई यात्रा के बाद आपको रहना होगा क्वारंटाइन में?, हरदीप पुरी ने दिया ये जवाबक्या ट्रेन की तरह हवाई यात्रा के बाद आपको रहना होगा क्वारंटाइन में?, हरदीप पुरी ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
railways allows opening of ticket counters at select stations tickets also available at post offices
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X