क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts

Jagannath Puri Rath Yatra: भक्तों की सुविधा के लिए चलेंगी 205 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट और टाइमिंग
नई दिल्ली, 27 जून : भगवान जगन्नाथ की पवित्र 'रथ यात्रा' का प्रारंभ 01 जुलाई से होने जा रहा है। विश्वप्रसिद्ध इस यात्रा में शामिल होने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं। इस यात्रा की तैयारी जोर-शोर से हो रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी कमर कस ली है। रेलवे ने रथ यात्रा तक तीर्थयात्रियों की सुगम यात्रा और सुविधा के लिए पुरी से 205 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।

बता दें कि कोरोना के दो साल बाद भक्तों को भव्य उत्सव में भाग लेने की अनुमति मिली है। कोरोना के कहर के चलते दो सालों से इसमें शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने पुरी की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षित श्रेणी वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
ये रही ट्रेनों की टाइमिंग और लिस्ट
- 02837/002838 शालीमार-पुरी-शालीमार रथ यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 29 जून को शालीमार से 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:30 बजे पुरी पहुंचेगी। यह पुरी से 30 जून को 05:30 बजे प्रस्थान करेगी।
- 02827/002828 शालीमार-पुरी-शालीमार रथ यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 29 जून को शालीमार से 21:40 बजे प्रस्थान करेगी और 30 जून को 07:00 बजे पुरी पहुंचेगी। यह पुरी से 30 जून को 23:05 बजे प्रस्थान करेगी।
- 08907/08908 विशाखापत्तनम-पुरी-विशाखापत्तनम रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन 30 जून को 14:30 बजे विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी और 01 जुलाई को 01:15 बजे पुरी पहुंचेगी। यह पुरी से 01 जुलाई को 23:15 बजे प्रस्थान करेगी।
- 08911/08912 जूनागढ़ रोड-पुरी-जूनागढ़ रोड रथ यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस वाया संबलपुर और तालचेर रोड 30 जून को जूनागढ़ रोड से 11:00 बजे खुलेगी। यह ट्रेन 02 जुलाई को 00:15 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी।
- 08418/08417 गुनुपुर-पुरी-गुनुपुर रथ यात्रा विशेष एक्सप्रेस 30 जून को 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और पुरी से वापसी 02 जुलाई 01:45 बजे प्रस्थान करेगी।
- 08909/08910 जगदलपुर-पुरी-जगदलपुर रथ यात्रा विशेष वाया रायगड़ा और विजयनगरम 30 जून को 18:30 बजे जगदलपुर से रवाना होगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 01 जुलाई को 20:05 बजे पुरी से निकलेगी।
- 02891/02810 भुवनेश्वर-पुरी-भुवनेश्वर रथ यात्रा स्पेशल भुवनेश्वर से 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और वापसी में 1 जुलाई से 11 जुलाई 2022 के बीच 15:10 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी।
- 08931/08932 संबलपुर-पुरी-संबलपुर रथ यात्रा स्पेशल वाया नराज मार्थापुर और तालचेर रोड 30 जून को संबलपुर से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और 01 जुलाई को 20:25 बजे पुरी से रवाना होगी।
- इसके अलावा 10 जोड़ी ट्रेनें (20 ट्रिप) राज्य के विभिन्न हिस्सों से पुरी की ओर चलेंगी। गुंडिचा यात्रा पर विशेष ट्रेनें पारादीप, कटक, महिपुर, ब्रह्मपुर, भद्रक, खुर्दा रोड, क्योंझर रोड से पुरी की ओर चलेंगी। इसी प्रकार संध्या दर्शन (8 जुलाई) को 7 जोड़ी (महिपुर से 3 जोड़ी और खुर्दा रोड से 4 जोड़ी) विशेष ट्रेनें पुरी की ओर चलेंगी।
- 08933/08934 विशाखापत्तनम-पुरी-विशाखापत्तनम विशेष ट्रेन 08 जुलाई को 14:30 बजे विशाखापत्तनम से पुरी के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 09 जुलाई को 20:25 बजे पुरी से विशाखापत्तनम की ओर निकलेगी।
- 08937/08938 जूनागढ़ रोड-पुरी-जूनागढ़ रोड स्पेशल 08 जुलाई को जूनागढ़ रोड से पुरी के लिए 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन 09 जुलाई को पुरी से जूनागढ़ रोड की ओर रवाना होगी।
- 08945/08946 संबलपुर-पुरी-संबलपुर स्पेशल दिनांक 08 जुलाई को संबलपुर से पुरी के लिए 21:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 09 जुलाई को 23:15 बजे पुरी से संबलपुर के लिए निकलेगी।
- 08941/08942 गुनुपुर-पुरी-गुनुपुर स्पेशल 09 जुलाई को गुनुपुर से पुरी के लिए 03:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 09 जुलाई को 20:40 बजे पुरी से गुनुपुर की ओर प्रस्थान करेगी।
- बहुदा यात्रा पर यानी 9 जुलाई को पारादीप, महिपुर, कटक, ब्रह्मपुर, भद्रक, खुर्दा रोड, क्योंझरगढ़ से 10 जोड़ी विशेष ट्रेनें पुरी के लिए और इसकी विपरीत चलेंगी। सुनवेशा दिवस पर यानी 10 जुलाई को पारादीप, महिपुर, कटक, ब्रह्मपुर, भद्रक, खुर्दा रोड, क्योंझरगढ़ से 11 जोड़ी विशेष ट्रेनें पुरी और इसके विपरीत चलेंगी।
- 08971/08972 जूनागढ़ रोड-पुरी-जूनागढ़ रोड स्पेशल 10 जुलाई को जूनागढ़ रोड से पुरी के लिए 05:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 11 जुलाई को पुरी से जूनागढ़ रोड की ओर प्रस्थान करेगी।
- 08957/08958 गुनुपुर-पुरी-गुनुपुर स्पेशल 10 जुलाई को गुनुपुर से पुरी के लिए 04:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 10 जुलाई को पुरी से गुनुपुर के लिए 20:00 बजे प्रस्थान करेगी।
- 08979/08980 संबलपुर-पुरी-संबलपुर स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई को संबलपुर से पुरी के लिए 08:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 11 जुलाई को पुरी से 02:00 बजे संबलपुर की ओर प्रस्थान करेगी।
- 08975/08976 विशाखापत्तनम-पुरी-विशाखापत्तनम स्पेशल 10 जुलाई को पुरी के लिए विशाखापत्तनम से 06:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 11 जुलाई को पुरी से 01:00 बजे विशाखापत्तनम की ओर प्रस्थान करेगी।
- यह भी पढ़ें- Jagannath Rath Yatra 2022: जानिए क्यों निकाली जाती है 'रथ यात्रा', क्या है इसकी कथा?
Comments
English summary
Railway will run 205 special trains for Jagannath Rath Yatra smooth travel of pilgrims see full list and timing
Story first published: Monday, June 27, 2022, 21:23 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें