क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेटिंग टिकट कन्फर्म होने की संभावना एक सी नहीं होती, जानिए RLWL, PQWL,CKWL, RQWL आदि का मतलब

Google Oneindia News

वेटिंग टिकट कन्फर्म होने की संभावना एक सी नहीं होती, जानिए RLWL, PQWL,CKWL, RQWL आदि का मतलब

Recommended Video

Indian Railway: Waiting ticket में होती है कई श्रेणियां, सबका होता है अलग मतलब | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। रेलवे टिकट में हमेशा से मारामारी रहा है। बड़ी मुश्किल से कन्फर्म टिकट मिल पाता है। सरकार के द्वारा समय समय पर इस परेशानी से राहत के लिए कदम उठाए जाते हैं लेकिन हर बार यह अपर्याप्त होता है। फेस्टिवल का सीजन हो या आम दिन, तत्काल से लेकर सामान्य टिकट तक कमोबेश एक सी हालत रहती है। कोरोना वायरस की वजह से हालांकि अभी सिर्फ कन्फर्म टिकट वालों को ही रेलवे में सफर करने दिया जा रहा है लेकिन वेटिंग टिकट कट रहे हैं। और इन वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने पर यात्री यात्रा कर सकते हैं। टिकट काटने के क्रम में जब टिकट वेटिंग में हो जाता है तो उस वेटिंग टिकट में कभी RLWL, PQWL,CKWL तो कभी GNWL, RQWL आदि लिखा आता है। सामान्य रूप में हम इन्हें एक सा ही वेटिंग समझ लेते हैं जबकि यह एक सा नहीं है। प्रत्येक के मतलब एक दूसरे से भिन्न हैं और उन वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने के चांस भी अलग-अलग हैं। आइये इन्हें जानते हैं, इससे यह अनुमान लगाना आसान होगा कि टिकट के कन्फर्म होने की संभावना कितनी है।

PNR

PNR

सबसे पहले पीएनआर नंबर के बारे में जानते हैं जिसक द्वारा टिकट की वैधानिकता को चेक किया जाता है। चाहें टिकट चेकिंग की बात हो या वेटिंग चेक करने की, पीएनआर नंबर ही टिकट का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। टिकट के लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर यह नंबर होता है। यह नंबर हर टिकट के लिए अलग -अलग होता है। इस PNR का मतलब 'पैसेंजर नेम रेकॉर्ड नंबर' है। अब देखते हैं वेटिंग टिकट में लिखे हुए कोड का मतलब।

GNWL

GNWL

इसका मतलब होता है जनरल वेटिंग लिस्ट। जब यात्री किसी रूट के प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करता है तो टिकट के कन्फर्म नहीं होने पर GNWL वेटिंग आ जाता है। टिकटों के वेटिंग लिस्ट में यह सबसे सामान्य है जिसके कन्फर्म होने की संभावना भी सबसे ज्यादा होती है।

भारतीय रेलवे ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, इलेक्ट्रिक लाइन पर दौड़ी पहली डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेनभारतीय रेलवे ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, इलेक्ट्रिक लाइन पर दौड़ी पहली डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन

RLWL

RLWL

इसका फुल फॉर्म होता है 'रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट'। यह तब लिखा जाता है जब दो बड़े स्टेशनों के बीच का कोई ऐसा स्टेशन हो जहां से ज्यादा ट्रेनें मौजूद नहीं हों, ऐसी स्थिती में वहां के यात्री को किसी कैंसलेशन पर पहले सीट दी जाएगी। इस टिकट के कन्फर्म होने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि उस रिमोट लोकेशन का टिकट कैंसिल हो। ऐसे टिकट के कैंसिल होने पर RLWL टिकटधारिओं को प्राथमिकता दी जाती है। इसमें टिकट कन्फर्म होने की संभावना कम होती है।

CKWL

CKWL

जब तत्काल में टिकट लिया जाता है और टिकट कन्फर्म न होकर वेटिंग में चला जाता है तब इसमें CKWL लिखा आता है। हालांकि तत्काल टिकट बुकिंग में टिकटों की संख्या सामान्य रूप से बुक किये जाने वाले टिकटों की संख्या से काफी कम होती है। तो इसमें टिकट कन्फर्म होने की गुंजाइश भी कमोबेश उसी अनुपात में होता है। अगर तत्काल में वेटिंग टिकट है तो आम तौर पर 10 वेटिंग लिस्ट तक के टिकट के कंफर्म होने की संभावना रहती है।

PQWL

PQWL

PQWL का मतलब होता है 'पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट'। अमूमन लम्बी यात्रा वाली रेल में अगर बीच के किन्ही दो स्टेशनों के बीच यात्रा करनी हो और टिकट बुकिंग में वेटिंग आ गया है तो ऐसे में टिकट PQWL वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। यह वेटिंग लिस्ट एक किसी बड़े क्षेत्र के कई छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए होती है। इस वेटिंग लिस्ट को क्लियर होने के लिए अपने कोटे से किसी कैंसिलेशन की जरूरत होती है। इस हिसाब से अगर आप किसी छोटे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं और आपका टिकट पूल्ड वेटिंग लिस्ट में है तो आपके अपने एरिया (पूल कोड) के किसी व्यक्ति को अपनी टिकट कैंसिल करनी पड़ेगी। इस टिकट के कन्फर्म होने की गुंजाइश औरों की अपेक्षा कम होती है।

RQWL

RQWL

यह है सबसे अखिरी वेटिंग लिस्ट। इसका मतलब होता है 'रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट', अगर रूट में कोई पूल्ड कोटा नहीं है तो इस तरह की वेटिंग लिस्ट को बनाया जाता है। इस तरह के टिकटों के कन्फर्म की संभावना बहुत ही कम होती है।

क्या 'हर्ड इम्यूनिटी' से होगा कोरोना वायरस का खात्मा, जानिए इसके बारे में विस्तार सेक्या 'हर्ड इम्यूनिटी' से होगा कोरोना वायरस का खात्मा, जानिए इसके बारे में विस्तार से

Comments
English summary
Railway Waiting tickets are not likely to be confirmed the same, know the meaning of RLWL, PQWL, CKWL, RQWL etc.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X