क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के 400 अहम रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेल शुरू करने जा रही है ये सुविधा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान की शुरुआत की है, जिसमें अलग-अलग वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए चाय, लस्सी, स्नैक्स आदि खाने के आइटम को मिट्टी के बर्तन में बेचने का फैसला लिया है। देशभर के 400 अहम रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत करने का फैसला लिया है।

railway

निर्देश जारी

खादी एवं विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन (केवीआईसी) देश के तमाम रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा को मुहैया कराएगा। इस मुहिम के तहत पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए कुल्हल, ग्लास, प्लेज आदि में खाद्य पदार्थ को लोगों को दिया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इस बाबत पहले ही सभी रेलवे जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर्स और आईआरसीटीसी के सीएमडी को निर्देश दे दिया है। जिसमे कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से लोगों को इकोफ्रैंडली पात्र में ही खाद्य पदार्थ को सर्व करने की शुरुआत की जाए।

9 सितंबर को लिखा पत्र

रेल मंत्रालय ने इस बाबत 9 सितंबर को पत्र लिखा है, जिसमे कहा गया है कि 25 रेलवे स्टेशन की पहचान की जाए, जहां पर इस सुविधा की शुरुआत की जाए। इसके लिए रेलवे स्टेशन की एक लिस्ट को भी साझा किया गया है, माना जा रहा है हर जोन के इन रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी। केवीआईसी पहले से ही कई ऐसे कार्यक्रम चला रहा है जिससे कि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इसमे कुम्हार सशक्तिकरण योजना अहम है जिसके तहत गरीबों के घर पर उन्हें रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके।

400 रेलवे स्टेशन पर होगी यह सुविधा

केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट करके लिखा है कि केवीआईसी के कुम्हार सशक्तिकरण योजना को मदद करने के लिए शुक्रिया रेलमंत्री पीयूष गोयल जी। कुल्हण और अन्य टेराकोटा उत्पाद को 400 अहम रेलवे स्टेशन पर इस्तेमाल करने का फैसला लिया गया है। इसके जरिए मिट्टी के बर्तन बनाने वाले गरीब वर्ग के चेहरे पर मुस्कान आएगी।

Comments
English summary
Railway to serve tea lassi snacks at 400 major railway station across the country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X