क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब निजी कंपनियां चलाएंगी ट्रेन, इस रूट पर शुरू होगा संचालन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रेलवे सुविधा के और बेहतर करने के लिए रेलवे सबसे व्यस्त रूट की ट्रेनों को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। यात्री ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि वह प्राइवेट कंपनियों को मौका देगी। इसके लिए सबसे व्यस्त रुट को चुना गया है, जिसमे दिल्ली से लखनऊ, मुंबई से शिरडी के रूट का चयन किया गया है। रेलवे बोर्ड इन दोनों ही रुट को निजी हाथों में देने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही बेंगलुरू-चेन्नई, अहमदाबाद-मुंबई, त्रिवेंद्रम-कन्नूर के रूट पर भी विचार किया जा रहा है। ये सभी रूट ऐसे हैं जिनके बीच की दूरी 500 किलोमीटर के भीतर है।

500 किलोमीटर की दूरी

500 किलोमीटर की दूरी

रेलवे बोर्ड की नीति के अनुसार सबसे व्यस्त रूट जिनके बीच की दूरी 500 किलोमीटर से कम है, उसे निजी हाथों में दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को रेलवे की यात्रा के दौरान बेहतर सुविधा दी जा सके। इन तमाम रूट में सबसे व्यस्त रूट दिल्ली से लखनऊ के बीच का है, मौजूदा समय में इस रूट पर तकरीबन 50 ट्रेन हर रोज चलती हैं। जबकि मुंबई-शिरडी के बीच का रूट भी काफी व्यस्त है। यहां साईं मंदिर के दर्शन करने आने वालों की वजह से रूट काफी व्यस्त रहता है। इस रूट पर अधिक ट्रेनों का आवागमन नहीं होता है।

दो ट्रेनों का होगा संचालन

दो ट्रेनों का होगा संचालन

दिल्ली से लखनऊ के बीच की दूरी 500 किलोमीटर है और इस रूट पर यात्रियों का बोझ काफी अधिक होता है, इस रूट पर चलने वाली स्वर्ण शताब्दी 6.30 घंटे का समय लेती है। वहीं मुंबई से शिरडी के बीच सिर्फ दो ट्रेने हैं। शुरुआती दौर में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) दो ट्रेनों को चलाने की इजाजत निजी कंपनी को देगी।

अगले 100 दिन में शुरू होगा संचालन

अगले 100 दिन में शुरू होगा संचालन

अधिकारियों को इस बात की उम्मीद है कि अगले 100 दिन के भीतर ये निजी कंपनी कम से कम एक ट्रेन चलाने में जरूर समर्थ होगी। हालांकि अभी तक इस बात का फैसला नहीं हो सका है कि इस ट्रेन में यात्रा करने पर यात्रियों को कितना किराया देना पड़ा। आईआरसीटीसी इस बात पर फैसला लेगी कि इस ट्रेन का किराया कितना होगा और इसमे कम से कम क्या सुविधा यात्रियों को मिलेगी। ट्रेन पर अधिकार रेलवे का ही होगा, लेकिन निजी कंपनी को इसका किराया, आदि देना होगा।

इसे भी पढे़ं- दिशा पाटनी का स्टंट वीडियो देख चौंक गए फैंस, एक हाथ से किया व्हील कार्टइसे भी पढे़ं- दिशा पाटनी का स्टंट वीडियो देख चौंक गए फैंस, एक हाथ से किया व्हील कार्ट

Comments
English summary
Railway to give give few train to private sector company on busy route.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X