क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगा 41 विशेष ट्रेनें, बिहार-महाराष्ट्र-यूपी के यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में मारामारी देखने को मिलती है। इसलिए इस साल सभी यात्रिओं को ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिले, इसके लिए रेलवे ने खास तैयारियां की हैं। मंगलवार को रेलवे की उच्चस्तरीय बैठक में त्योहार का मास्टर प्लान तैयार किया गया।

Google Oneindia News
Railways

नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में मारामारी देखने को मिलती है। इसलिए इस साल सभी यात्रिओं को ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिले, इसके लिए रेलवे ने खास तैयारियां की हैं। मंगलवार को रेलवे की उच्चस्तरीय बैठक में त्योहार का मास्टर प्लान तैयार किया गया, जिसमें 16 करोड़ सीटें उपलब्ध कराने की बात कही गई है। रेलवे ने बताया कि त्योहारों के लिए खास ट्रेने चलाई जाएंगी और कई ट्रेनें ज्यादा चक्कर लगाएंगी। इनमें वो ट्रेनें भी शामिल हैं जो पिछले साल छठ पूजा के दौरान चलाई गई थीं। इन ट्रेनों में 10 लाख यात्रियों को सीटे मिलेंगी।

41 ट्रेनें चलेंगी अधिक, 16 करोड़ सीटें उपलब्ध होंगी

41 ट्रेनें चलेंगी अधिक, 16 करोड़ सीटें उपलब्ध होंगी

रेलवे ने बताया कि त्योहारों में यात्रियों की डिमांड पूरी करने के लिए 41 स्पेशल ट्रेनों 449 चक्कर लगाएंगी। वहीं 19 ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी बढ़ाई जाएगी, जिससे 136 अधिक चक्कर लगेंगे। रेलवे के अनुसार 10 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच 17 ट्रेनें 942 अधिक चक्कर लगाएंगी, जिससे ट्रेनों में 62 हजार अधिक सीटें उपलब्ध होंगी। दिल्ली से जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण उत्तरी रेलवे ने खास तैयारी की है। उत्तरी रेलवे ने अपने पास 10 रैक रखे हैं, ताकि अगर जरूरत पड़े तो ट्रेनें चलाई जा सकें।

ट्रेनों से करोड़ों के तकिए-चादर उड़ा ले गए यात्री, रेलवे को हुआ भारी नुकसानट्रेनों से करोड़ों के तकिए-चादर उड़ा ले गए यात्री, रेलवे को हुआ भारी नुकसान

छपरा-गोरखपुर-दरभंगा के लिए खास ट्रेनें

छपरा-गोरखपुर-दरभंगा के लिए खास ट्रेनें

इसके अलावा दिवाली-छठ पर आने वाली यात्रियों की भीड़ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया है कि ये ट्रेनें कुछ शहरों के लिए चलाई जाएंगी, जिसमें हरिद्वार, छपरा, दरभंगा, मुंबई जैसे शहर शामिल हैं। छठ को देखते हुए रेलवे दिल्ली से छपरा के लिए वीकली ट्रेन चलाएगा। ट्रेन (05101/02) 22 अक्टूबर से 18 नवंबर पर हर सोमवार दोपहर दो बजे दिल्ली से रवाना होगी। वापसी में ट्रेन 21 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हर रविवार शाम 4 बजे छपरा से चलेगी।

दरभंगा और छपरा के लिए दिल्ली से चलेगी ये ट्रेन

दरभंगा और छपरा के लिए दिल्ली से चलेगी ये ट्रेन

दिल्ली से दरभंगा के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (05527/05528) 9 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए निकलेगी और वापसी में 9:30 दरभंगा से चलेगी। छपरा के लिए दिल्ली के अलावा आनंद विहार से भी वीकली स्पेशल ट्रेन चलेगी। 23 से 20 नवंबर तक हर मंगलवार ट्रेन (05115/05116) छपरा से शाम 4:30 पर निकलेगी। वापसी में ये ट्रेन आनंद विहार से छपरा के लिए 24 अक्टूबर से 21 नवंबर के बीच हर बुधवार को दोपहर 2:20 बजे निकलेगी।

रेलयात्री ध्यान दें! ट्रेन में चाय-कॉफी भी हुए महंगे, जानिए कितने बढ़े दामरेलयात्री ध्यान दें! ट्रेन में चाय-कॉफी भी हुए महंगे, जानिए कितने बढ़े दाम

हरिद्वार और मुंबई के बीच वीकली स्पेशल

हरिद्वार और मुंबई के बीच वीकली स्पेशल

गोरखपुर और मुंबई के बीच वीकली सुपरफास्ट ट्रेन (02597/98) 20 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच चलाई जाएगी। ये ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार सुबह 8:25 पर निकलेगी और अगले दिन दोपहर 12:15 पर मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से ये ट्रेन हर रविवार दोपहर 2:20 बजे गोरखपुर के लिए निकलेगी। मालदा टाउन-हरिद्वार के बीच भी त्योहारों के कारण वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये ट्रेन (03427/03428) 22 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच हर सोमवार सुबह 9:05 पर हरिद्वार के लिए रवाना होगी।

Comments
English summary
Railway Prepared For Festive Season, 41 Special Trains To Be Run For UP-Bihar And Other Cities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X