क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 घंटे चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने जोड़ दिए गेटमैन कुंदन पाठक के दोनों कटे हाथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नरेला और राठधना स्टेशन के बीच गेट नंबर-19 पर तैनात गेटमैन कुंदन पाठक के कटे हुए दोनों हाथ डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन के बाद जोड़ दिया है। छह डॉक्टरों की टीम ने पांच घंटे की सर्जरी के बाद गेटमैन के हाथ को जोड़ने में सफल रहे हैं। बता दें कि सोमवार की रात ड्यूटी कर रहे कुंदन पाठक पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों हाथ काट दिए थे। इसके अलावा बदमाशों ने कुंदन पाठक के सहयोगी कर्मचारी चंदन कुमार सिंह को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लेकिन अब दोनों की हालत में सुधार हुआ है।

रोहिणी अस्पताल मे चल रहा इलाज

रोहिणी अस्पताल मे चल रहा इलाज

हमला होने के बाद कुंदन पांठक और चंदन को उत्तर रेलवे के दिल्ली स्थित केंद्रीय अस्पताल लाया गया। दोनों की हालत को देखने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तत्काल रोहिणी स्थित नई दिल्ली में एक सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया। जहां पर छह डॉकटरों की एक टीम ने पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद कुंदन पाठक के कटे हाथ को जोड़ने में सफल रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों हाथों के घाव ठीक हो जाने के बाद डॉक्टर उसकी प्लास्टिक सर्जरी भी कर सकते हैं। फिलहाल कुंदन पाठक की हालत स्थिर है और उसे आईसीयू में रखा गया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया निरीक्षण

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया निरीक्षण

घटना की सूचना मिलने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अस्पताल का दौरा किया और कुंदन पाठक की स्थिति का जायजा लिया। रेलवे अधिकारी के मुताबिक कुंदन के इलाज का सारा खर्च रेलवे उठा रही है ताकि कुंदन फिर से ठीक होकर हमारे बीच दोबारा आ सके। वहीं घटना के बाद रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

क्या है मामला?

नरेला और राठधना स्टेशन के बीच गेट नंबर-19 पर कुंदन पाठक और चंदन गेटमैन के रूप में तैनात थे। रात में 18101 मुरी एक्सप्रेस के आने का टाइम हो गया था तभी फाटक पर पहुंचे तीन बाइक सवारों ने फाटक खोलने के लिए कहा चूकि ट्रेन आने ही वाली थी इसलिए गेटमैन कुंदन पाठक ने गेट खोलने से इनकार कर दिया। बस इसी बात को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने पहले कुंदन पाठक और चंदन की पिटाई की और फिर कुंदन के दौनों हाथ काट दिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- दिल दहलाने वाला मामला: रेलवे फाटक नहीं खोलने पर गेटमैन के काट दिए हाथ

English summary
Railway Gateman cut hand jointed after five hours of surgery, condition is stable
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X