क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आज रेल रोको आंदोलन, जानें कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र और देशभर के किसानों के बीच लंबे समय से जारी गतिरोध के बीच 18 फरवरी को किसानों ने रेल रोको आंदोलन करने का फैसला किया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र और देशभर के किसानों के बीच लंबे समय से जारी गतिरोध के बीच 18 फरवरी को किसानों ने रेल रोको आंदोलन करने का फैसला किया है। किसान आज दोपहर 12 बजे से इस आंदोलन की शुरुआत करेंगे। शाम 4 बजे तक किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन के चलते कई ट्रेलों को रद्द करने का फैसला लिया गया है जबकि कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। भारतीय रेलवेज़ के अलावा राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है। आइए जानते हैं कि ट्रेनों की स्थिति को लेकर क्या फैसले लिए गए हैं...

Rail Roko Movement

Recommended Video

Rail Roko: किसानों का आज देशभर में रेल रोको आंदोलन, जानें कौन सी Trains हुईं Cancel | वनइंडिया हिंदी

- उत्तर रेलवे ने 17 फरवरी तक दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल को रद्द कर दिया है।

- नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस को चंडीगढ़ में कम समय के लिए रोका जाएगा। यह 19 फरवरी को चंडीगढ़ से चलेगी और चंडीगढ़ और अमृतसर के बीच इसे रद्द किया जाएगा।

- कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस को भी थोड़े समय के लिए अंबाला स्टेशन पर रोका जाएगा। यह 19 फरवरी को अंबाला से चलेगी और यह अंबावा-अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।

-अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस जालंधर शहर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। रेलवे के अनुसार, ट्रेन 18 फरवरी को जालंधर सिटी से शुरू होगी। जालंधर सिटी और अमृतसर के बीच ट्रेन रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता, 'जाट वोट बैंक' पर अब राजनीतिक दलों की नजर

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इस सूची में मुंबई सेंट्रल-अमृतसर, बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर होकर चलाया जाएगा।

न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर और अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल को 17 फरवरी को ब्यास-तरन-अमृतसर के लिए रवाना किया जाएगा।

गौरतलब है कि हजारों किसान, जिनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, दिल्ली के टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर 75 दिनों से अधिक समय से डेरा डाले हुए हैं। उनके द्वारा केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग की जा रही है।

Comments
English summary
Rail roko movement of farmers in protest against agricultural laws, know which trains were canceled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X