क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन आज से शुरू

पंजाब में किसानों ने इन कृषि विधेयकों के विरोध में 'रेल रोको' आंदोलन शुरू किया है, जो तीन दिन तक चलेगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसान पिछले काफी दिनों से सड़कों पर हैं। किसानों की मांग है कि सरकार के ये विधेयक किसान विरोधी हैं और इन्हें तत्काल वापस लिया जाए। बुधवार को भी हरियाणा में किसानों ने कृषि विधेयकों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। अब पंजाब में किसानों ने इन कृषि विधेयकों के विरोध में 'रेल रोको' आंदोलन शुरू किया है, जो आज से शुरू होकर तीन दिन तक चलेगा।

Recommended Video

Agriculture Bill 2020 : किसान बिल के विरोध में Punjab में 'रेल रोको' आंदोलन शुरु | वनइंडिया हिंदी
किसान संगठनों ने 25 सितंबर को बुलाया बंद

किसान संगठनों ने 25 सितंबर को बुलाया बंद

पिछले हफ्ते किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विधेयकों के खिलाफ हम लोगों ने पंजाब में 24 से 26 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि सरकार के इन कृषि विधेयकों के लोकसभा में पास होने के बाद से ही किसानों से जुड़े संगठन लगातार इनका विरोध कर रहे हैं। वहीं, कुछ अन्य किसान संगठनों ने 25 सितंबर को बंद का भी आह्वान किया है।

विपक्षी पार्टियों ने किया कृषि विधेयकों का विरोध

विपक्षी पार्टियों ने किया कृषि विधेयकों का विरोध

आपको बता दें कि लोकसभा में पास होने के बाद दो मुख्य कृषि विधेयक बीते रविवार को राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच ध्वनि मत से पारित किए गए थे। अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद ये विधेयक कानून बन जाएंगे। हालांकि कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, सपा और वाम दलों सहित कई पार्टियां इन विधेयकों का लगातार विरोध कर रही हैं। बुधवार को संसद भवन परिसर में भी विपक्षी पार्टियों ने संयुक्त तौर पर कृषि विधेयकों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया।

क्यों विरोध कर रहे हैं किसान?

क्यों विरोध कर रहे हैं किसान?

दरअसल, कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि उन्हें डर है कि नए कानून बनने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का सिस्टम खत्म हो जाएगा और किसानों को बड़े कॉर्पोरेट की दया पर छोड़ दिया जाएगा। वहीं, सरकार का दावा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले की तरह जारी रहेगा और नए कानून बनने के बाद किसानों को अपनी फसल पर ज्यादा लाभ मिलेगा। इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए कहा था कि किसानों से जुड़े ये विधेयक ऐतिहासिक हैं और इनके जरिए किसान बिचौलियों के चंगुल से निकलकर अपनी फसल की उपज कहीं भी अच्छे दामों में बेच सकेगा।

ये भी पढ़ें- CAG ने संसद में पेश की रिपेार्ट, राफेल बनाने वाली कंपनी पर लगाया बड़ा आरोपये भी पढ़ें- CAG ने संसद में पेश की रिपेार्ट, राफेल बनाने वाली कंपनी पर लगाया बड़ा आरोप

Comments
English summary
Rail Roko Agitation Of Farmers Against Agriculture Bills In Punjab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X