क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

"पीएम मोदी से राहुल का बदला,कांग्रेस के खिलाफ जा सकता है"

Google Oneindia News

नई दिल्ली- एनडीटीवी को दिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इंटरव्यू के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने शुक्रवार को उनपर जोरदार पलटवार किया है। जेटली ने कहा कि राहुल जिस तरह से पीएम मोदी से बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं, वह सफल नहीं होने वाला। उन्होंने यहां तक कहा है कि हो सकता है कि उनका यह बदला कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ही चला जाए।

Rahul’s revenge against PM Modi might turn against Congress: Arun Jaitley in blog

अरुण जेटली (Arun Jaitley)ने अपने ताजा ब्लॉग जिसका टाइटल है, 'ए डाइनास्ट नन-एक्सिस्टेंट रिवेंज अगेंस्ट द मैन हू डिफिटेड हिम इन 2014' में राहुल के बारे में लिखा है कि,मोदी जैसे सामान्य व्यक्ति द्वारा हार को नहीं पचा पाने के कारण वह उनसे ईर्ष्या भी करते हैं और उनसे बदला भी लेना चाहते हैं।

जेटली ने मोदी को मौजूदा समय का महान कम्यूनिकेटर बताया और कहा कि राहुल के मन में अपने भाषण-कला को लेकर गलत धारणा बैठ गई है। वित्त मंत्री ने राफेल केस को लेकर भी राहुल पर निशाना साधा है और कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष अपनी झूठ की बुनियाद पर विरोधियों को तबाह कर देने का सपना देख रहे हैं।

जेटली ने तंज कसते हुए लिखा है कि राजवंशों (dynasts) में खुद को लेकर एक भ्रामक धारणा बन जाती है। ऐसे लोगों को लगता है कि वे तो शासन करने के लिए ही पैदा हुए हैं। इसलिए 2014 में पीएम मोदी से मिली हार को वे अभी तक हजम नहीं कर पाए हैं। जेटली ने लिखा है कि कांग्रेस को उस चुनावी झटके से बाहर निकलने में तीन साल लग गए।

दरअसल, राहुल गांधी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, " प्रधानमंत्री एक स्टेज पर खड़े नहीं हो सकते और वे 2014 से ही ऐसा कह रहे थे। हमनें भारत के प्रधानमंत्री को समाप्त (dismantled) कर दिया है। "

इसे भी पढ़ें- प्रियंका पर पीएम मोदी का वार- नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी सांप-सपेरों का खेल दिखाकर वोट मांग रहीइसे भी पढ़ें- प्रियंका पर पीएम मोदी का वार- नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी सांप-सपेरों का खेल दिखाकर वोट मांग रही

Comments
English summary
Rahul’s revenge against PM Modi might turn against Congress: Arun Jaitley in blog
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X