क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल महाजन का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव, Twitter पर लिखा-ऐसे मेरे संस्कार नहीं

Google Oneindia News

मुंबई। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन के बावजूद इसका कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। 3 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 पहुंच गई है। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का चौथा ऐसा राज्य है जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि अभी तक कोरोना वायरस 36824 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केस 56316 हैं।

Recommended Video

Rahul Mahajan & wife Natalya in quarantine after Cook Tests positive for COVID-19 | वनइंडिया हिंदी
राहुल महाजन का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव

राहुल महाजन का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव

इसी बीच खबर है कि बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और भारतीय जनता पार्टी के दिग्‍गज नेता रहे प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन का कुक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इसके चलते राहुल अपनी पत्नी नताल्या इलियाना के साथ मुंबई के अपने घर में क्वारनटीन हो गए हैं, उन्होंने Twitter पर खुद इस बात की पुष्टि की है, उन्होंने कहा कि हां, मेरे कुक को कोरोना हुआ है, उसमें कोरोना के कुछ लक्षण दिखे तो मैंने तुरंत उसका कोरोना टेस्ट कराया और वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

यह पढ़ें: 211 गायकों ने मिलकर गाया ये गीत, लता मंगेशकर ने किया Tweet, पीएम मोदी ने की तारीफयह पढ़ें: 211 गायकों ने मिलकर गाया ये गीत, लता मंगेशकर ने किया Tweet, पीएम मोदी ने की तारीफ

'अपनों का साथ छोड़ दूं ऐसे मेरे संस्कार नहीं '

उन्होंने Tweet किया कि आप सभी के संदेश और फोन कॉल के लिए धन्यवाद, मैं बिल्कुल ठीक हू्ं और घर पर सेल्फ आइसोलेशन में हूं, मेरा कुक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, मैं लगातार उसके सम्पर्क में हूं वह भी ठीक है, मुश्किल वक्त में अपनों का साथ छोड़ दूं ऐसे मेरे संस्कार नहीं हैं।

 'डरने से कोई फायदा नहीं है और सकारात्मक रहिए'

'डरने से कोई फायदा नहीं है और सकारात्मक रहिए'

इसके बाद राहुल महाजन ने एक न्यूज चैनल से भी बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि जब हमें ये पता चला तो हम अंदर से काफी डर गए थे लेकिन बाद में हमने खुद को समझाया और कहा कि अब जो होना था हो गया, ये वक्त सकारात्मक रहते हुए चीजों के सामना करने का है, मेरा और मेरी पत्नी का भी कोरोना टेस्ट हुआ है, हमारी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन हमें 14 दिन के लिए क्वारनटीन किया गया है, बीएमएसी ने हमारे हाथ पर होम क्वारनटीन की मुहर लगाई है और हमारे घर के बाहर बोर्ड भी लगा है, फिलहाल हम लोग घर पर हैं, मैं भी लोगों से कहूंगा कि डरने से कोई फायदा नहीं है और सकारात्मक रहिए और चीजों का सामना कीजिए।

राहुल महाजन दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे हैं..

राहुल महाजन दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे हैं..

बता दें कि राहुल महाजन दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे हैं, पिता की मृत्यु के बाद से ही राहुल विवादों में बने रहे हैं। शराब और ड्रग्स के सेवन के बाद राहुल महाजन की तबीयत खराब हो गई थी इसके बाद नशीली दवा रखने और उसके सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें दो लाख रुपए के मुचलके पर बेल मिल गई थी।

राहुल महाजन ने की तीन शादियां

उन्होंने तीन शादियां की है, पहली पत्नी उनके बचपन की दोस्त श्वेता सिंह थीं। दोनों की शादी अगस्त 2006 में हुई थी। श्वेता और राहुल ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही श्वेता सिंह ने राहुल पर मारपीट और हिंसा करने का आरोप लगाया था, इसके बाद दोनों अलग हो गए, इसके बाद राहुल ने साल 2010 में डिंपी गांगुली से एक रियलिटी शो में रियल शादी की थी लेकिन ये शादी भी टिकी नहीं और चार महीने बाद ही डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे और अलग हो गए, साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था, इसके बाद साल 2018 में राहुल महाजन ने अपने से 18 साल छोटी मॉडल कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या लीना से तीसरी शादी की और अभी दोनों साथ है।

यह पढ़ें: अफरीदी ने पीएम मोदी के खिलाफ उगला जहर तो भारतीयों ने लगाई लताड़, कहा-'कश्मीर हमारा था, है और हमेशा रहेगा'यह पढ़ें: अफरीदी ने पीएम मोदी के खिलाफ उगला जहर तो भारतीयों ने लगाई लताड़, कहा-'कश्मीर हमारा था, है और हमेशा रहेगा'

Comments
English summary
Rahul Mahajan and his wife have been under home quarantine since May 9, after their cook tested positive for the novel coronavirus.here is his Tweet, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X