क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गणतंत्र दिवस समारोह में चौथी नहीं, छठीं लाइन में दी गई राहुल गांधी को जगह

Google Oneindia News

Recommended Video

Republic day पर Rahul Gandhi का अपमान, Congress President को 6th line में बिठाया । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में बैठाने को लेकर मचा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक राहुल गांधी को चौथी नहीं बल्कि छठी पंक्ति में बैठाया गया है। इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। सोशल साइट टि्वटर पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों में राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद के साथ बैठे दिख रहे हैं।

मोदी सरकार की ओछी राजनीति जग ज़ाहिर

मोदी सरकार की ओछी राजनीति जग ज़ाहिर

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक सोशल मीडिया पर लिखा, मोदी सरकार की ओछी राजनीति जग ज़ाहिर! कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अंहकारी शासकों ने सारी परंपराओं को दरकिनार करके पहले चौथी पंक्ति और फिर छठी पंक्ति में जानबूझकर बिठाया। हमारे लिये संविधान का उत्सव ही सर्वप्रथम है। कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये प्रोटोकॉल का उल्लंघन है ऐसा पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष को नीचा दिखाने के मकसद से किया गया है।

ऐसा करके मोदी सरकार 'सस्ती राजनीति' कर रही है

ऐसा करके मोदी सरकार 'सस्ती राजनीति' कर रही है

इससे पहले नाम गुप्त रखने की शर्त पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'हमें पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष को चौथी पंक्ति में जगह दी गई है, लेकिन अतीत में उन्हें पहली पंक्ति में जगह दी जाती रही है।' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ऐसा करके मोदी सरकार 'सस्ती राजनीति' कर रही है। आपको बता दें कि, सोनिया गांधी को भी बतौर कांग्रेस अध्यक्ष हमेशा पहली पंक्ति में जगह दी गई थी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष को आजादी के बाद से ही पहली पंक्ति में जगह दी जाती रही है।

लोकसभा में संख्याबल कम होने के कारण कोई विपक्ष का नेता नहीं

लोकसभा में संख्याबल कम होने के कारण कोई विपक्ष का नेता नहीं

हालांकि सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। लेकिन रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया प्रोटोकॉल के तहत राजनीतिक दलों के नेताओं का नंबर वरीयताक्रम में नीचे आता है। यहां तक के विपक्ष के नेता कई गणमान्य व्यक्तियों के पीछे बैठते हैं। फिलहाल लोकसभा में संख्याबल कम होने के कारण कोई विपक्ष का नेता नहीं हैं। इस बार गणतंत्र दिवस पर आसियान देशों के प्रमुखों के अतिथि के तौर पर बुलाया गया है।

Comments
English summary
Congress president Rahul Gandhi watched the Republic Day parade from the sixth row at Delhi's Rajpat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X